Gurugram Crime: तीन हजार रुपये के लिए युवक ने पीट-पीटकर अपने दोस्त की कर दी हत्या
Gurugram Crime: गुरुग्राम के घोषगढ़ गांव में मात्र तीन हजार रुपये के लिए एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी मृतक का दोस्त है और उसने अपने जानकारों के साथ मिलकर युवक पर हमला बोला। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या
- आरोपी ने बिजली का बिल भरने के लिए दिए थे 19 हजार रुपये
- इसमें से तीन हजार हो गया था खर्च, 16 हजार आरोपी ले गया था
- हत्या के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, सभी फरार
जानकारी अनुसार, गांव घोषगढ़ के रहने वाले 33 वर्षीय इंद्र कुमार को उसके दोस्त सागर यादव से बिजली का बिल भरने के लिए ने पिछले सप्ताह 19 हजार रुपये दिए थे। इंद्र कुमार यह बिल नहीं भर पाया। साथ ही इसमें से तीन हजार रुपये इंद्र ने कहीं पर खर्च कर दिया। बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को सागर अपने पैसे वापस लेने के लिए इंद्र कुमार के घर पहुंचा और 16 हजार रुपये ले गया। बाकि के पैसे इंद्र कुमार ने एक-दो दिन में लौटाने का वाला किया। मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बीती शाम सागर ने इंद्र को फोन कर मिलने के लिए मंदिर के नजदीक बुलाया। इसके बाद आरोपी सागर ने इंद्र के पिता दीपचंद को फोन कर उनसे भी कहा कि उनका बेटा पैसे नहीं दे रहा है, इसका अंजाम बुरा होगा। दीपचंद ने कहा कि उसने आरोपियों से कहा कि, उसके बेटे ने जो पैसे खर्च किए, वह उसे देने को तैयार है।
आरोपियों ने जमकर पीटा और अधमरा हालत में पहुंचाया घरमृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, आरोपी सागर अपने दोस्तों के साथ इंद्र को रात करीब साढ़े आठ बजे अधमरा हालत में घर पहुंचाकर फरार हो गए। इंद्र ने अपने परिजनों को बताया कि, सागर यादव, हितेश यादव, आजाद यादव और मुकेश यादव ने उसे तीन हजार रुपये के लिए लाठी-डंडों से जमकर पीटा। परिजन इंद्र को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited