Gurugram Crime: तीन हजार रुपये के लिए युवक ने पीट-पीटकर अपने दोस्‍त की कर दी हत्‍या

Gurugram Crime: गुरुग्राम के घोषगढ़ गांव में मात्र तीन हजार रुपये के लिए एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्‍या कर दी गई। आरोपी मृतक का दोस्‍त है और उसने अपने जानकारों के साथ मिलकर युवक पर हमला बोला। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्‍या

मुख्य बातें
  • आरोपी ने बिजली का बिल भरने के लिए दिए थे 19 हजार रुपये
  • इसमें से तीन हजार हो गया था खर्च, 16 हजार आरोपी ले गया था
  • हत्‍या के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, सभी फरार

Gurugram Crime: गुरुग्राम में हत्‍या का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के घोषगढ़ गांव के रहने वाले युवक की सिर्फ इसलिए हत्‍या कर दी गई, क्‍योंकि उसने अपने दोस्त के तीन हजार रुपये खर्च दिए। इससे नाराज आरोपी दोस्‍त ने अपने जानकारों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि अस्‍पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता दीपचंद ने बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमार कार्रवाई कर रही हैं।

जानकारी अनुसार, गांव घोषगढ़ के रहने वाले 33 वर्षीय इंद्र कुमार को उसके दोस्‍त सागर यादव से बिजली का बिल भरने के लिए ने पिछले सप्‍ताह 19 हजार रुपये दिए थे। इंद्र कुमार यह बिल नहीं भर पाया। साथ ही इसमें से तीन हजार रुपये इंद्र ने कहीं पर खर्च कर दिया। बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को सागर अपने पैसे वापस लेने के लिए इंद्र कुमार के घर पहुंचा और 16 हजार रुपये ले गया। बाकि के पैसे इंद्र कुमार ने एक-दो दिन में लौटाने का वाला किया। मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बीती शाम सागर ने इंद्र को फोन कर मिलने के लिए मंदिर के नजदीक बुलाया। इसके बाद आरोपी सागर ने इंद्र के पिता दीपचंद को फोन कर उनसे भी कहा कि उनका बेटा पैसे नहीं दे रहा है, इसका अंजाम बुरा होगा। दीपचंद ने कहा कि उसने आरोपियों से कहा कि, उसके बेटे ने जो पैसे खर्च किए, वह उसे देने को तैयार है।

आरोपियों ने जमकर पीटा और अधमरा हालत में पहुंचाया घरमृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, आरोपी सागर अपने दोस्‍तों के साथ इंद्र को रात करीब साढ़े आठ बजे अधमरा हालत में घर पहुंचाकर फरार हो गए। इंद्र ने अपने परिजनों को बताया कि, सागर यादव, हितेश यादव, आजाद यादव और मुकेश यादव ने उसे तीन हजार रुपये के लिए लाठी-डंडों से जमकर पीटा। परिजन इंद्र को लेकर तुरंत अस्‍पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

End Of Feed