G20 Summit: ऑफिस कर्मचारियों के लिए जरूरी सलाह; गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Advisory for G20 Summit: G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर ऑफिसेज के कर्मचारियों के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने समिट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी है। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल ने जी20 की तैयारियों का जायजा लिया।

गुरुग्राम के ऑफिस कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह।

G20 Summit News: नई दिल्ली में शुरू होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को शुक्रवार यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।

संबंधित खबरें

कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह

संबंधित खबरें

जिलाधीश एवं डीसी निशान्त कुमार यादव ने बताया कि सभी नागरिक 8 सितंबर को यात्रा को लेकर सावधानी बरते और भीड़-भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें। गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 8 सितंबर 2023 को NH-48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा। जिसके चलते गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed