Gurugram: गोल्फ कोर्स रोड पार करना अब होगा आसान, GMDA करवाने जा रही है चार फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

Gurugram: शहर के सबसे व्यस्त रोड में से एक गोल्फ कोर्स रोड पर पैदल आवाजाही को सुगह और सुरक्षित बनाने के लिए यहां पर चार एफओबी का निर्माण किया जाएगा। जीएमडीए अभी इनकी डिजाइन तैयार करने में जुटा है। इनका निर्माण अगले दो से तीन माह में शुरू हो जाएगा और इसे 2024 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

Gurugram Golf Course Road

गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • तीन से चार माह में शुरू होगा निर्माण, 2024 तक पूरा होने की संभावना
  • अभी गोल्‍फ कोर्स रोड पर 10 किमी तक नहीं है एक भी एफओबी
  • इनके बन जाने से पैदल के साथ साइकिल सवारों की यात्रा भी होगी सुरक्षित

Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम के सबसे व्यस्त रोड में से एक गोल्फ कोर्स रोड को पैदल चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित और आसान बनाने की योजना तैयार हो गई है। इस सड़क पर एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) चार फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाएगा। इन सभी एफओबी का निर्माण अगले दो से तीन माह में शुरू हो जाएगा और इसे 2024 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। जीएमडीए अधिकारियों के अनुसार, ये फुट ओवर ब्रिज उन चार मुख्‍य जगहों पर बनाए जाएंगे, जहां पर सबसे ज्‍यादा पैदल चलने वालों की आवाजाही होती है।

इन एएफओबी को बनाने के लिए जीएमडीए द्वारा जगह का चुनाव भी कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार इन एफओबी को ब्रिस्टल चौक, अशोक क्रिसेंट मार्ग के पास चक्करपुर गांव के चौराहे पर, पारस डाउनटाउन बिल्डिंग के पास और टाइम्स सेंटर के पास बनाया जाएगा। अधिकारी अब इनका डिजाइन तैयार करने में जुटे हैं। अधिकारियों के अनुसार इन एफओबी का डिजाइन ऐसा होगा, जिससे पैदल लोगों के अलावा साइकिल चालक भी इनका उपयोग कर सकें। इन चारों एफओबी के बन जाने के बाद इस रोड पर होने वाली दुघटर्नाओं से राहत मिलेगी।

सड़क पार करने के लिए लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा जान दांव पर बता दें कि, गोल्फ कोर्स रोड शहर के सबसे व्यस्त रोड में से एक होने के बाद भी इनमें फुटपाथ और पैदल यात्री क्रॉसिंग का भारी अभाव है। इस रोड पर 10 किमी तक पैदल व साइकिल सवारों के लिए अभी एक भी एफओबी नहीं है। मजबूरन हजारों लोग रोजाना अपनी जान पर खेलकर इस सड़क को पार करते हैं। इसकी वजह से यहां पर आए दिन सड़क दुघर्टनाएं भी होती रहती हैं। जीएमडीए के महाप्रबंधक आरडी सिंघल ने बताया कि ये एफओबी यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग ट्रैफिक के बीच खतरनाक तरीके से सड़क पार न इन चार एफओबी के निर्माण के लिए पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। इनमें से एक फुट ओवर ब्रिज का डिजाइन भी तैयार हो चुका है। बाकि के एफओबी अभी योजना और डिजाइन के चरण में हैं, जल्‍द ही ये तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद इनका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited