Gurugram: रेगिस्तान का विस्तार रोकने के लिए गुरुग्राम में बनेगी हरित दीवार, लगेंगे करोड़ों पेड़
Gurugram: थार मरुस्थल को हरियाणा की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए एक हरित दीवार बनाने जा रही है। यह हरित दीवार पोरबंदर से शुरू होकर हरियाणा के गुरुग्राम होते हुए पानीपत तक बनेगा। यह दीवार 1400 लंबी और 5 किमी चौड़ी होगी। यह पश्चिम दिशा की तरफ से आने वाली धूल भरी हवाओं को पूर्व की तरफ बढ़ने से रोकेगी।
थार मरुस्थल
मुख्य बातें
- यह हरित दीवार होगी 1400 लंबी और 5 किमी चौड़ी
- पोरबंदर से शुरू होकर गुरुग्राम होते हुए पानीपत तक बनेगा
- लाखों एकड़ खेती योग्य भूमि में भी होगी बढ़ोत्तरी
Gurugram: थार मरुस्थल तेजी से हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए अब केंद्र सरकार राष्ट्रीय प्राथमिकता परियोजना के तहत एक हरित दीवार बनाने जा रही है। इस हरित दीवार की लंबाई 1400 और चौड़ाई 5 किमी होगी। यह गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर हरियाणा के गुरुग्राम होते हुए पानीपत तक बनेगा। इसकी मदद से पश्चिम दिशा की तरफ से आने वाली धूल भरी हवाओं को पूर्व की तरफ बढ़ने से रोका जा सकेगा। यह हरित दीवार अरावली श्रृंखला के साथ हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत होते हुए पानीपत तक जाएगी।
बता दें कि बीते कुछ सालों में अवैध खनन और विकास के कारण अरावली की पहाड़ियां खत्म होती जा रही हैं। पिछले कुछ सालों में गुरुग्राम के पास की अरावली की कई पहाड़ियां अवैध खनन के कारण समतल हो गई हैं। जिसकी वजह से भारत के पश्चिम की तरफ से आने वाली धूल भरी हवाओं के कारण हरियाणा का भी एक बड़ा हिस्सा थार मरुस्थल की चपेट में आ गया है। इस संबंध में भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन द्वारा हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर दिल्ली एनसीआर को भी इसके चपेट में आने की चेतावनी दी गई है।
हरित दीवार से दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से मिलेगी राहतइस मरुस्थल को पश्चिम से पूर्व की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए इस हरित दीवार को बनाने का फैसला किया गया है। भारत सरकार ने अपने इस मरुस्थलीकरण परियोजना के तहत वर्ष 2030 तक करीब 26 मिलियन हेक्टेयर बंजर भूमि को दोबारा से हराभरा बनाने का लक्ष्य रखा है। इसकी जिम्मेदारी करनाल स्थित केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) समेत देश की दूसरी संस्थाओं को सौंपा गया है। आईसीएआर के अधिकारियों के अनुसार, भारत में इस 1400 किमी लंबे हरित दीवार को बनाने की प्रेरणा अफ्रीकी महाद्वीप में बन रही द ग्रेट ग्रीन वॉल से लिया गया है। यह दीवार रेगिस्तान के विस्तार पर रोक लगाने के साथ मरुस्थलीय क्षेत्र में कमी लाने का काम करेगा। साथ ही इससे भू जलस्तर में बढ़ोतरी होगी और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगा। इस हरित दीवार को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे लाखों एकड़ खेती योग्य भूमि में बढ़ोत्तरी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited