वीडियो Like कर एक्स्ट्रा कमाई का झांसा, शिकार हुए गुड़गांव के इंजीनियर, गंवाए 42 लाख रुपए

Video Liking Fraud: गुड़गांव में एक आईटी कंपनी में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐसे धोखाधड़ी के शिकार हुए, जिसमें उन्होंने गंवा दिए 42 लाख रुपए। जालसाजों ने उसे कुछ वीडियो लाइक करके अच्छी खासी कमाई का झांसा दिया था।

Extra earning hoax, Video Liking Fraud

Extra earning hoax: वीडियो लाइक कर कमाई का झांसा, शिकार हुए इंजीनियर

Video Liking Fraud: गुड़गांव में एक आईटी कंपनी में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक स्कैम का शिकार हो गया। जहां उसके साथ करीब 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई। जालसाजों ने उसे महज कुछ वीडियो लाइक करके अच्छी खासी कमाई का झांसा दिया था। यह मामला तब सामने आया जब सेक्टर 102 में रहने वावे इंजीनियर ने इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट कराई। उसे 24 मार्च को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। मैसेज में दावा किया गया कि वह लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर वीडियो को लाइक करने वाली पार्ट-टाइम नौकरी करके एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

हालांकि जब इंजीनियर ने पैसे का निवेश किया और बाद में इसे वापस लेने की कोशिश की तो जालसाजों ने पैसे देने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब मैं उनके साथ काम करने के लिए सहमत हुआ, तो दिव्या नाम की एक महिला ने मुझे टेलीग्राम ऐप पर एक ग्रुप में जोड़ा। उसने मुझे बेहतर रिटर्न के दावे के साथ पैसा लगाने के लिए कहा। इस काम के बहाने उन्होंने मुझे निवेश करने के लिए कहा था और मैंने अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों से कुल 42,31,600 रुपये ट्रांसफर किए।

दिव्या के अलावा, कमल, अंकित, भूमि, हर्ष नाम के अन्य लोगों ने लेन-देन की पुष्टि की और जल्द ही मुझे बताया कि मैंने 69 लाख रुपए से अधिक का लाभ कमाया है। लेकिन उन्होंने मुझे पैसे निकालने नहीं दिया। फिर उन्होंने मुझे 11000 रुपए और ट्रांसफर करने के लिए कहा है। जो मुझे गड़बड़ लगा और मैं पुलिस में चला गया। अज्ञात जालसाजों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शुक्रवार को साइबर अपराध, पश्चिम पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने बैंक डिटेल मांगा है और जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited