Gurugram बना जलग्राम : जहां 100 करोड़ में बिका फ्लैट; वहां नाव चलाने की आ गई नौबत

गुड़गांव की जिस सड़क पर बिका 100 करोड़ का फ्लैट, वहां कमर तक भरा पानी। मानसून ने NCR के प्रमुख शहर गुरुग्राम जिसे मिलेनियम सिटी भी कहा जाता है कि पोल खोलकर रख दी है। यहां जगह-जगह जल जमाव की खबरें हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ सी आ गई है।

गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात

इन दिनों देश के कई अन्य इलाकों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी मानसूनी बादल मेहरबान हैं। गुरुग्राम में भी जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जल जमाव की समस्या हो रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह इलाका भी बारिश के पानी में जलमग्न है, जहां अभी कुछ ही समय पहले एक फ्लैट 100 करोड़ रुपये में बिका था। चलिए जानते हैं -

गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर मौजूद DLF के कैमेलियाज (Camellias by DLF) अपार्टमेंट में एक फ्लैट की डील हुई। रिसेल में यह फ्लैट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिका। यह बात अक्टूबर 2023 की है, जब 11 हजार स्क्वायर फुट के इस फ्लैट की कीमत ने सभी को चौंका दिया था। इस डील के बाद इसकी तुलना दिल्ली के पॉश इलाकों से होने लगी थी और यह देश के सबसे महंगे इलाकों में शुमार हो गया था। आज फिर से चौंकाने वाली खबर यह है कि जहां पर इतनी महंगी प्रॉपर्टी है, वह इलाका भी बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ है। यहां रातभर हुई बारिश के बाद कमर तक पानी भा हुआ है।

साल 2014 में कैमेलियाज प्रोजेक्ट को जब लॉन्च किया गया था तो उस समय पर ज्यादातर लोगों ने यहां कम के कम 18 करोड़ में फ्लैट खरीदा था। बाद में फ्लैट खरीदने वाले लोगों ने यहां 40 करोड़ रुपये में भी फ्लैट खरीदे। इसके अलावा लोगों ने यहां पर फ्लैटों के इंटीरियर में भी 5-5 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं। 100 करोड़ से ज्यादा में रिसेल में बिके फ्लैट की कहानी तो आप जानते ही हैं।

End Of Feed