Gurugram: '1.8 किमी की दूरी के लिए 700 रुपये', कैब का किराया देखकर उड़ गए होश

गुरुग्राम में एक यूजर को महज दो किमी की दूरी तय करने के लिए कैब सर्च किया तो उन्हें 700 रुपये का किराया दिखाया, जिसे देखकर वह हैरान हो गए। उन्होंने इस तरह प्राइसिंग बढ़ाने को लेकर सवाल भी किया। इसे लेकर यूजर द्वारा किया गया पोस्ट वायरल हो गया है।

सांकेतिक फोटो।

मुख्य बातें
यूजर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट।
प्राइसिंग पढ़ने को लेकर किया सवाल।
1.8 किमी के लिए दिखाया 699 रुपये।

Gurugram: मेट्रो सिटी में लोग अक्सर ट्रैवल के लिए कैब का उपयोग करते हैं। एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए कैब को सुविधाजनक माना जाता है, लेकिन इससे जुड़ा एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है। गुरुग्राम में करीब दो किमी की दूरी तय करने के लिए उबर कैब ने 700 रुपये का चार्ज दिखाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर दो किमी के लिए कोई भी भला 700 रुपये क्यों देगा, लेकिन यह सच है।

किराया देखकर यूजर के उड़े होश

लिंक्डइन पर एक व्यक्ति सूर्या पांडे ने लिखा कि उन्होंने 1.8 किमी का सफर तय करने के लिए उबर कैप का विकल्प चुना, जब यात्रा के बारे में डिटेल्स डालकर किराया चेक किया तो वह चौंक गए, क्योंकि कैब ने महज दो किलोमीटर की यात्रा के लिए 699 रुपये का चार्ज दिखाया। इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अगर वह शेयर बाजार में निवेश करने की जगह उबर कैब की सर्ज प्राइसिंग में इन्वेस्ट किए होते तो वह मशहूर स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता को टक्कर दे सकते थे।

gurugram cab fare SC

यूजर ने प्राइसिंग को लेकर उठाया सवाल

इसके बाद यूजर ने लिखा कि अगर गुरुग्राम में पानी की तीन बूंद भी गिर जाए तो कैब की सर्ज प्राइसिंग 300 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे क्या लॉजिक हो सकता है कि करीब दो किमी तक की यात्रा के लिए 700 रुपये चार्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि हल्की बूंदाबांदी होते ही पैसे बढ़ने लगते हैं। कैब यूजर ने लिखा कि अगर 1.8 किमी की यात्रा के लिए इतना पैसा देना पड़े तो यह अफोर्डेबल नहीं रह जाती है। साथ ही उन्होंने इस प्रकार किराए बढ़ाने को लेकर सवाल किया कि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

End Of Feed