Gurugram Cyber Fraud: साइबर ठगी के आरोप में निजी बैंक के 3 मैनेजर समेत चार लोग अरेस्ट, धोखाधड़ी में खातों का करते थे इस्तेमाल

गुरुग्राम में साइबर क्राइम में शामिल होने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें से तीन आरोपी एक निजी बैंक में काम करते थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उनके द्वारा खोले गए खातों की जांच कर रही है।

cyber crime

साइबर क्राइम के आरोप में बैंक के 3 लोग गिरफ्तार

तस्वीर साभार : भाषा

Gurugram Cyber Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर धोखाधड़ी में संलिप्तता के आरोप में एक निजी बैंक के तीन प्रबंधकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के मोहित राठी (25), गुरुग्राम के महेश कुमार (27), उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विश्वकर्मा मौर्य (26) और हरियाणा के नूंह के हयात (23) के रूप में हुई है। तीनों लोग कोटक महिंद्रा बैंक की एमजी रोड शाखा में काम करते थे, जहां राठी सहायक प्रबंधक पद पर थे जबकि कुमार और मौर्य उप प्रबंधक थे। पुलिस उपायुक्त (साइबर) सिद्धांत जैन ने कहा कि हयात एक साइबर धोखाधड़ी गिरोह के सरगना का करीबी था। वह प्रबंधकों से बैंक खाते का विवरण प्राप्त करता था और गिरोह को वह जानकारी देता था।

कोट महिंद्रा बैंक में काम करते थे आरोपी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपी पिछले सात महीने से कोटक महिंद्रा बैंक में काम कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने बैंक में करीब 2,000 खाते खोले थे। उन्होंने कहा कि वे बिलासपुर के स्थानीय लोगों को गुमराह करते थे और बैंक खाता किट प्राप्त करने के लिए उनके नाम से नए बैंक खाते खोलते थे। इन खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी करने के लिए किया जाता था। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब एक निवासी ने पिछले साल 18 नवंबर को मानेसर के साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक कॉल आई जिसमें दावा किया गया कि उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मदद के लिए 10,000 रुपये भेजने के लिए कहा गया। उन्होंने इसके बाद पैसे ट्रांसफर कर दिए और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है।

आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद

पुलिस ने कहा कि उनकी शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और राठी को 21 फरवरी को, कुमार को 22 फरवरी और विश्वकर्मा तथा हयात को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ''हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और आरोपियों द्वारा खोले गए बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया जा रहा है।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited