दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम में बनेगा ISBT, उपायुक्त ने किया जमीन का निरीक्षण

गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को सीही गांव में प्रस्तावित आईएसबीटी के लिए जमीन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को वि़स्तृत मैप तैयार करके शुक्रवार तक उनके कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया।

गुरुग्राम डीसी ने किया ISBT जमीन का निरीक्षण

Gurugram News: गुरुग्राम में बुधवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे सीही गांव में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) के लिए जमीन का निरीक्षण किया गया। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने रोडवेज विभाग के जीएम प्रदीप अहलावत और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढ़ाचा विकास निगम के जीएम अरुण गर्ग के साथ जमीन का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों से इस योजना के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को इस स्थान का विस्तृत नक्शा तैयार करने को कहा। साथ ही इस नक्शे को शुक्रवार तक उनके कार्यालय में पेश करने के भी निर्देश दिए।

दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम में बनेगा ISBT

दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम के सेक्टर-36 ए में दिल्ली-जयपुर हाईवे के पास आईएसबीटी बनेगा। जिसे 15 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि शहर के बीच बने पुराने बस टर्मिनल में जगह की कमी है, साथ ही यहां बसों की आवाजाही के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी रहती है। उन्होंने कहा कि जिले में आबादी बढ़ने के साथ ही एक बड़े और अत्याधुनिक आईएसबीटी की सख्त जरूरत है।

End Of Feed