Gurugram News: खूबसूरती की मिसाल बनेगा गुरुग्राम का बस अड्डा, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Gurugram News: गुरुग्राम जिले के उपायुक्त (Deputy Commissioner) द्वारा बस अड्डे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग को इसके कायाकल्प के निर्देश दिए। उन्होंने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कहा है।

गुरुग्राम बस स्टैंड का होगा कायाकल्प

Gurugram News: गुरुग्राम के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब, गुरुग्राम जिले के बस अड्डे का कायाकल्प करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में जिला डिप्टी कमिश्नर द्वारा गुरुग्राम के बस अड्डे परिसर का निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण के बाद डिप्टी कमिश्नर ने इसके कायाकल्प को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों का आवश्यक सारी सुविधाएं मिले इसका ध्यान रखते हुए ये फैसला लिया गया है। साथ ही इसकी व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस अड्डे के निरीक्षण के लिए गुरुग्राम जिले के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार के साथ हरियाणा के महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत और पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी इंजीनियर चरणदीप सिंह मौजूद थे। बस अड्डे की स्थिति को देखते हुए जिला डिप्टी कमिश्नर द्वारा जल्द से जल्द इनके कायाकल्प के लिए जिला प्रशासन को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

गुरुग्राम बस अड्डे के कायाकल्प (Rejuvenate) का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। एक बार ड्राफ्ट तैयार होने के बाद इसे हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों के आधार पर ड्राफ्ट में बसों के आने-जाने के लिए अलग-अलग लेन का निर्माण, पानी के लिए वाटर कूलर, यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया और शौचालय की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इस बस अड्डे पर निजी वाहनों या ऑटो से आने वाले यात्रियों के लिए भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। यहां अलग से एक ऑटो जोन तैयार किया जाएगा।

End Of Feed