Gurugram News: शराबी पति की शिकायत परिजनों से करना पड़ा भारी, इतना पीटा कि पत्नी पहुंच गई अस्‍पताल

Gurugram News: गुरुग्राम के इस्‍लामपुर में रहने वाली एक महिला को अपने शराबी पति की शिकायत अपने परिजनों से करना भारी पड़ गया। परिजनों ने पति को समझाने की जगह महिला को ही गलत ठहराकर,उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

Gurugram Crime

गुरुग्राम में शराबी पति की शिकायत पर पत्‍नी की पिटाई (प्रतीकीत्मक फोटो @Canva)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • पति शराब पीकर महिला व बच्‍चों की करता था पिटाई
  • परिजनों ने महिला को ही गलत ठहराकर उसे पीटा
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आरोपियों की तलाश

Gurugram News: अपने पति की शराब पीने की लत की शिकायत अपने परिजनों से करना एक महिला को भारी पड़ गया। इस शिकायत पर शराबी पति को समझाने की जगह महिला के भाई-भाभी, ननद व अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी ही बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला को उसके पड़ोसियों ने घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हो चुके हैं।

गुरुग्राम पुलिस को दिए बयान में पीड़ित शीला ने बताया कि वह अपने ससुराल इस्लामपुर में दो बच्‍चों व पति के साथ रहती है। उसका पति जयपाल शराब पीने का आदी है। पीड़िता के अनुसार उसका पति आए दिन शराब के नशे में धुत होकर उसके व बच्‍चों के साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि इससे परेशान होकर इस बारे में उसने अपने भाई-भाभी और ननद से पति को समझाने को कहा था।

लात-घूंसों और डंडे से जमकर पीटा

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि शिकायत के बाद देर रात करीब 11 बजे उनकी ननद कमलेश, भाई नाने, रविंद्र और भाभी बबली उसके घर आए। सभी उसके पति को समझाने की जगह उसे ही गलत ठहराने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो सभी ने उसे पकड़कर लात-घूंसों और डंडे से जमकर पीटा और फिर वहां से भाग गए। घटना के बाद पड़ोसियों ने उसे घायल अवस्‍था में अस्‍पताल पहुंचाया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited