Gurugram News: शराबी पति की शिकायत परिजनों से करना पड़ा भारी, इतना पीटा कि पत्नी पहुंच गई अस्‍पताल

Gurugram News: गुरुग्राम के इस्‍लामपुर में रहने वाली एक महिला को अपने शराबी पति की शिकायत अपने परिजनों से करना भारी पड़ गया। परिजनों ने पति को समझाने की जगह महिला को ही गलत ठहराकर,उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

गुरुग्राम में शराबी पति की शिकायत पर पत्‍नी की पिटाई (प्रतीकीत्मक फोटो @Canva)

मुख्य बातें
  • पति शराब पीकर महिला व बच्‍चों की करता था पिटाई
  • परिजनों ने महिला को ही गलत ठहराकर उसे पीटा
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आरोपियों की तलाश

Gurugram News: अपने पति की शराब पीने की लत की शिकायत अपने परिजनों से करना एक महिला को भारी पड़ गया। इस शिकायत पर शराबी पति को समझाने की जगह महिला के भाई-भाभी, ननद व अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी ही बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला को उसके पड़ोसियों ने घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हो चुके हैं।

गुरुग्राम पुलिस को दिए बयान में पीड़ित शीला ने बताया कि वह अपने ससुराल इस्लामपुर में दो बच्‍चों व पति के साथ रहती है। उसका पति जयपाल शराब पीने का आदी है। पीड़िता के अनुसार उसका पति आए दिन शराब के नशे में धुत होकर उसके व बच्‍चों के साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि इससे परेशान होकर इस बारे में उसने अपने भाई-भाभी और ननद से पति को समझाने को कहा था।

End Of Feed