Gurugram News: गाली देने पर मालिक को कर्मचारी ने दी खौफनाक सजा, खुन्नस में चाकू से गोद कर दी हत्‍या

Gurugram News: सोहना में कामचोरी पर फटकार लगाने और गाली देने से नाराज एक कर्मचारी ने चाकू से गोद अपने मालिक की हत्‍या कर दी। आरोपी को 15 दिन पहले ही काम पर रखा गया था। आरोपी ने देर रात सोते समय अपने मालिक पर हमला बोला। घटना के बाद आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया।

गाली देने पर मालिक को कर्मचारी ने दी खौफनाक सजा।

Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना इलाके से हत्‍या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां के गहलोत विहार कॉलोनी निवासी सतीश यादव (42) की उनके ही फार्म हाउस में देर रात हत्या कर दी गई। इस वारदात को उनके ही नौकर पवन ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी कर्मचारी को 15 दिन पहले ही काम पर रखा गया था। वह सही से काम नहीं कर रहा था, जिससे नाराज होकर मृतक सतीश ने आरोपी को सबके सामने फटकार लगाते हुए गाली दे दी थी। जिसके खुन्‍नस में आरोपी नौकर ने सोते हुए मालिक को सब्‍जी काटने वाले चाकू से गोद कर हत्‍या कर दी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार मृतक सतीश ने सोहना से कुछ दूरी पर अपने खेतों के बीच में फार्म हाउस बना रखा है। यहां पर खेती तथा अन्य काम के लिए उन्होंने दो कर्मचारी सोनू और पवन को रखा था। मृतक के परिजनों के अनुसार सोनू कई साल से यहां पर कार्यरत है। जबकि यूपी के कानपुर जिला का रहने वाले पवन को करीब पंद्रह दिन पहले ही काम पर रखा गया था। आरोपी सही से काम करने की जगह कामचोरी करता था, जिसके कारण ही मृतक सतीश ने उसे डांट लगाई थी।

संबंधित खबरें

ठीक से काम न करने पर लगाई थी डांट

संबंधित खबरें
End Of Feed