Gurugram-Faridabad Weather Forecast Today: बिगड़ते दिख रहे हैं गुरुग्राम-फरीदाबाद के मौसम के मिजाज, जानें कैसा रहेगा शहर का हाल
Gurugram-Faridabad Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम के मिजाज बिगड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों शहरों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
गुरूग्राम-फरीदाबाद मौसम
Gurugram-Faridabad Weather Forecast in Hindi: गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पिछले दिनों तेज धूप के बाद फिर एक बार बारिश का सिलसिला शुरू हो रहा है। गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में 1 मार्च से बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी दिनों में दोनों शहरों में तेज बारिश होने की संभावना है। बारिश, सर्द हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की भी उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने का प्रभाव हरियाणा समेत कई राज्यों पर देखने को मिलेगा। बारिश के अनुमान के बीच आइए जानें कैसा रहेगा गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम का हाल...
गुरुग्राम में मौसम
गुरुग्राम में सुबह का मौसम फिलहाल साफ नजर आ रहा है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो गरज के साथ बौछार हो सकती है। इसके अलावा अगर शहर के तापमान की बात करें तो गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आगामी दिनों में गुरुग्राम का मौसम में उतार चढ़ाव से भरा रहेगा।
फरीदाबाद में मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फरीदाबाद में 1 मार्च और 2 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई गई है। फरीदाबाद में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शहर के तापमान की बात करें तो फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं 2 मार्च यानी शनिवार को शहर का तापमान 15 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री तक रहने की संभावना है। इस बीच बारिश के साथ सर्द हवाएं चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited