Gurugram: दिल्ली से जयपुर जाने वालों के लिए बुरी खबर! हीरो होंडा फ्लाईओवर का एक लेन बंद; ये है कारण

गुरुग्राम में हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इसका एक लेन बंद कर दिया गया। इसके लिए छह कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

फाइल फोटो।

Gurugram Hero Honda Flyover: दिल्ली से जयपुर जाने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गुरुग्राम हीरोहोंडा फ्लाई ओवर के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद एहतियाती तौर पर एक लेन पर यातायात बंद कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि 20 मीटर के क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण किसी भी हादसे को टालने के लिए एनएचएआई के छह कर्मियों को तैनात किया गया है।

विशेषज्ञों की समिति गठित

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति बनाई है और उसे पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों पर अगले सात दिन में एक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। गुरुग्राम यातायात पुलिस के अनुसार दिल्ली-जयपुर मार्ग पर स्थित इस फ्लाईओवर के एक हिस्से का प्लास्टर रविवार रात को गिर गया जिसके बाद एक लेन सोमवार को बंद कर दिया गया।

मरम्मत होने तक फ्लाईओवर का एक लेन बंद

पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि हीरो होंडा फ्लाईओवर से दो फुट तक प्लास्टर उखड़कर गिर गया जिसके कारण अवरोधक लगा दिए गए हैं और एक लेन पर यातायात को रोक दिया गया है। हमारे पुलिसकर्मी तैनात हैं तथा तीन लेन में बिना किसी रूकावट के यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। एनएचएआई के अधिकारी उसकी मरम्मत करवा रहे हैं।
End Of Feed