Gurugram: कंपनी मालिक को हनी ट्रैप में फंसा दो महिलाओं ने ऐंठे 85 लाख, ऐसे हुई थी मुलाकात

Gurugram: गुरुग्राम में एक कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसा 85 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली की रहने वाली दो महिलाओं ने पहले कारोबारी को शराब पिलाकर उसके साथ संबंध बनाए। फिर रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। इस संबंध में पीड़ित कारोबारी ने सेक्टर 50 थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

हनी ट्रैप में फंसाकर कारोबारी से लाखों की वसूली

मुख्य बातें
  • कंपनी का विज्ञापन बनवाने के लिए महिलाओं से हुआ था संपर्क
  • दिल्ली की रहने वाली दोनों महिलाएं करती हैं ऐड बनाने का काम
  • आरोप, संबंध बनाकर महिलाओं ने दी रेप केस में फंसाने की धमकी

Gurugram: गुरुग्राम में एक कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये ऐंठने का बड़ा मामला सामने आया है। इस वारदात को दिल्‍ली की दो महिलाओं ने अंजाम दिया। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने कंपनी मालिक को हनी ट्रैप में फंसा कर रेप केस में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद डरा-धमकाकर 85 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपित महिलाओं ने जब कारोबारी से और अधिक पैसे की मांग की तो पीड़ित ने सेक्टर 50 थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि दोनों महिलाएं उससे फिर से 50 लाख रुपये की मांग कर रही हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

पीड़ित 35 वर्षीय कारोबारी बादशाहपुर का रहने वाला है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहता था। इस सिलसिले में करीब एक साल पहले उसने विज्ञापन के लिए दिल्ली की रहने वाली नामरा कादिर व मनीषा बेनीवाल से संपर्क किया था। दोनों ऐड बनाने का कार्य करती थी। पीड़ित ने कहा कि कंपनी का विज्ञापन बनाने के लिए दोनों को ढाई लाख रुपये दिए थे, लेकिन रुपये लेने के बाद भी दोनों ने विज्ञापन नहीं बनाया। इस सिलसिले में जब उनसे बात हुई तो दोनों ने उसे बातचीत के लिए साजिश के तहत एक क्लब में मिलने बुलाया। पीड़ित का आरोप है कि दोनों महिलाओं ने यहां पर उसे शराब पिलाई और फिर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रात गुजारी।

संबंधित खबरें

सुबह होते ही शुरू हो गया ब्लैकमेलिंग का खेलपीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि सुबह होते ही दोनों ने उस पर रेप का आरोप लगाकर डराना-धमकाना शुरू कर दिया। आरोपित महिलाओं ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और पैसे मांगने लगी। आरोप है कि इन दोनों के साथ विराट नाम का एक युवक भी उन्हें फोन कर रुपयों की मांग करता था। बदनामी के डर से पीड़ित ने अलग-अलग समय में इन आरोपियों को करीब 85 लाख रुपये दे दिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने अब फिर से 50 लाख रुपये की मांग की है। इससे तंग आकर अब वह पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed