Gurugram CCTV: अब तीसरी आंख से नहीं बचेगा कोई, 300 अत्याधुनिक कैमरों से होगी गुरुग्राम की सुरक्षा

Gurugram G-20 Summit: गुरुग्राम में अब अपराधी तीसरी आंख से नहीं बच सकेंगे। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। संदिग्ध लोगों की निगरानी भी होगी। जीएमडीए ने पूरे शहर में 120 जगहों पर 300 अत्याधुनिक कैमरे लगवाए हैं। यह कैमरे रात में भी प्रभावी तरीके से काम करते हैं।

Gurugram CCTV: अब तीसरी आंख से नहीं बचेगा कोई, 300 अत्याधुनिक कैमरों से होगी गुरुग्राम की सुरक्षा
मुख्य बातें
  • जी-20 सम्मेलन से पहले तीसरी आंख के दायरे में पूरा शहर
  • सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने को 120 जगह लगे 300 अत्याधुनिक कैमरे
  • यातायात नियंत्रण में भी होंगे मददगार, चालान भी करेंगे कैमरे

Gurugram G-20 Summit: साइबर सिटी गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने 120 जगहों पर 300 अत्याधुनिक कैमरे लगवाए हैं। इससे न सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा, बल्कि इनके माध्यम से संदिग्ध लोगों पर निगरानी की जाएगी। आपको बता दें कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) से युक्त यह नई कैमरा प्रणाली रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों का खुद ही ई-चालान करने में भी सक्षम है।

वीहांत टेक्नोलॉजी द्वारा इन कैमरों को शहर में 120 जगह पर लगावाया गया है। इन कैमरों के जरिए भीड़ की स्थिति, सड़कों पर पशुओं का विचरण देखा जाएगा। इसके साथ ही संदिग्धों की निगरानी भी की जाएगी।

यहां पर लगा है सिस्टमइसके साथ ही ट्रैफिक, नो पार्किंग, सीट बेल्ट, गलत रास्ता, हेलमेट न पहनना, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग, वाहन को ट्रैक करना भी संभव होगा। एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, गैलेरिया, गैलेरिया मेन मार्केट, जेनपैक्ट अंडरपास, गुड अर्थ मॉल, गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन, हयात रिजेंसी, हयातपुर पटौदी रोड टी-प्वाइंट, हल्दीराम, हीरो होंडा चौक, हांगकांग बाजार, आईएमटी मानेसर चौक, इफको चौक, झाड़सा चौक, ज्वाला मिल, कापसहेड़ा बॉर्डर, कापसहेड़ा एस्टेट दिल्ली एंट्री, एमसीजी कार्यालय सेक्टर-34 प्रवेश, एसीपी कार्यालय रेजांगला और अग्रवाल धर्मशाला पर सिस्टम लगाया गया है।

रात में भी कैमरे प्रभावी तरीके से करते हैं काम आपको बता दें कि यह सिस्टम ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जुड़ा है। 24 घंटे इसकी निगरानी होती है। यह कैमरे रात के वक्त भी प्रभावी ढंग से काम करते हैं। पुलिस मुख्यालय के सर्वर में यह सिस्टम डेटा संग्रह करता है। फोटो और वीडियो सबूत के साथ चालान की सुविधा रहती है। इसको एसएमएस के जरिए उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर भेज दिया जाता है। सिस्टम में एक ओवरव्यू कैमरा होगा, जो रेड-लाइट उल्लंघन होने पर पूरे इलाके की जूम-आउट तस्वीर को कैप्चर करेगा। यह एएनपीआर उल्लंघन करने वाले वाहन की नंबर प्लेट को पढ़ेगा। फिर इसे डेटाबेस में स्टोर करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited