Gurugram News: इस वजह से कम दाम में मिलती है महंगे ब्रांड की शराब, जानें शराब रैकेट का पूरा सच

महंगे ब्रांड की शराब सस्ते में मिलने का सच सामने आ गया है। दरअसल असली ब्रांड जैसी दिखने वाली इन बोतलों में मिलने वाली शराब असली नहीं होती, बल्कि इनमें सस्ती व्हिस्की भरी होती है, ये बोतले देखने में बिल्कुल असली जैसी ही नजर आती हैं। इन नकली बोतलों को ये जालसाज गुरुग्राम समेत कई शहरों में बेचने के लिए सप्लाई करते हैं।

शराब रैकेट का ये है पूरा सच (फोटो साभार - BCCL)

Gurugram Liquor Racket : साइबर सिटी के नाम से जाना जाने वाला गुरुग्राम अब किसी और वजह से चर्चा में आ रहा है। यह शहर शराब तस्करी करने का हब बनता जा रहा है। गुरुग्राम में महंगी ब्रांड की शराब बोतले सस्ते में मिलने की वजह सामने आ गई है। दरअसल असली ब्रांड जैसी दिखने वाली इन बोतलों में सस्ती शराब होती है। जिसे ये जालसाज हूबहू असली ब्रांड जैसी शक्ल देकर गुरुग्राम समेत कई शहरों में बेचने के लिए सप्लाई करते हैं और कई गुना अधिक का मुनाफा पाकर शराब का रैकेट चला रहे हैं।

संबंधित खबरें

ऐसे बनती है नकली ब्रांड की बोतलें

संबंधित खबरें

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सेक्टर 29 और एमजी रोड के पास से मैदानों में शराब की खाली बोतलों को कूड़ा उठाने वाले लोग इकट्ठा करते हैं, शराब की ये खाली बोतलें मैकलन, अमृत ग्रीडी एंजल्स, ब्लैक लेबल, ग्लेनलिवेट, चिवस रीगल और ग्लेनफिडिच जैसे फेमस ब्रांड की होती है, इन बोतलों को रीबॉटलिंग यूनिट खरीदी लेती है। जिसके बाद इन्हें केमिकल का इस्तेमाल करके साफ किया जाता है। आर्टिस्टों की मदद से इन बोतलों के लिए ऑरिजिनल लेबल की कॉपी बनवाई जाती है जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। इन लेबलों को बोतल पर चिपकाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed