Gurugram Metro : अब हुडा सिटी सेंटर से जुड़ेगा साइबर सिटी, मेट्रो के विस्तार को केंद्र से मिली मंजूरी
Gurugram Metro : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCEA) ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। इनमें से शहरी विकास और आवास मंत्रालय के प्रस्ताव भी शामिल थे।
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार। (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रोजेक्ट पूरा होने में लगेंगे चार साल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCEA) ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। इनमें से शहरी विकास और आवास मंत्रालय के प्रस्ताव भी शामिल थे। बताया गया है कि, प्रोजेक्ट को पूरा करते-करते कम से कम चार साल लग सकते हैं। बता दें कि बैठक के बाद ये जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी। कहा गया है कि, विस्तार के बाद मेट्रो हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक चलाई जाएगी। इसके साथ ही लोगों को इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी।
कौन-कौन से इलाके होंगे कवर
गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार के बाद इसमें बहुत से इलाके कवर होंगे। इनमें सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 101, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज-4 और उद्योग विहार-5 शामिल होंगे।
इनकी भी सुनिए
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि, गुरुग्राम मेट्रो का विस्तार किए जाने से गुरुग्राम और दिल्ली के लोगों को काफी फायदा होगा और इनके साथ ही साथ पूरे क्षेत्र का संपूर्ण आर्थिक विकास होगा।
तीन मेट्रो लिंक का हुआ था ऐलान
उल्लेखनीय है कि, हरियाणा सरकार ने अपने बजट में गुरुग्राम में तीन मेट्रो लिंक प्रारंभ करने की बात कही थी। इनमें रेजांगला चौक से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट तक, सदर्न पेरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक और ऑर्बिटल रेल नेटवर्क और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए आसौधा तक बहादुरगढ़ मेट्रो को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Mithilanchal: मिथिला को मिलेगा राज्य का दर्जा? बिहार की पूर्व CM ने रखी ऐसी मांग
Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में बड़ा सड़क हादसा, कार की टक्कर से 5 महिलाओं की मौत
बिहार को मिला गोल्ड मेडल, इस क्षेत्र में जीत लिया दिल; IITF-2024 में मिली जगह
Mumbai: नॉनवेज खाने पर अपमानित करता था प्रेमी! फांसी से लटक गई एयरोप्लेन की पायलट
दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited