Gurugram Metro : अब हुडा सिटी सेंटर से जुड़ेगा साइबर सिटी, मेट्रो के विस्‍तार को केंद्र से मिली मंजूरी

Gurugram Metro : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCEA) ने कई प्रस्‍तावों को मंजूरी दी। इनमें से शहरी विकास और आवास मंत्रालय के प्रस्‍ताव भी शामिल थे।

गुरुग्राम में मेट्रो विस्‍तार। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Gurugram Metro : केंद्र सरकार ने गुरुग्राम को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। पिछले कई साल से अटके हुए गुरुग्राम मेट्रो से संबंधित प्रोजेक्‍ट को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच 27 नए स्‍टेशन बनेंगे और तकरीबन 28 किमी लंबा मेट्रो रूट तैयार किया जाएगा। बता दें कि, मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व में यलो लाइन पर मेट्रो एक्सटेंशन की शुरुआत की बात कही थी। वहीं, मेट्रो कनेक्टिविटी को और समृद्ध करने के लिए केंद्र ने 5452 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

संबंधित खबरें

प्रोजेक्‍ट पूरा होने में लगेंगे चार साल

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCEA) ने कई प्रस्‍तावों को मंजूरी दी। इनमें से शहरी विकास और आवास मंत्रालय के प्रस्‍ताव भी शामिल थे। बताया गया है कि, प्रोजेक्ट को पूरा करते-करते कम से कम चार साल लग सकते हैं। बता दें कि बैठक के बाद ये जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी। कहा गया है कि, विस्‍तार के बाद मेट्रो हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक चलाई जाएगी। इसके साथ ही लोगों को इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed