गुरुग्राम में लोगों को नए मेट्रो का तोहफा, तैयार होंगे 2 और रूट; जानें कहां-कहां होंगे स्टेशन

गुरुग्राम में जल्दी मेट्रो के दो नए रूट बनाए जाएंगे। इसकी डिपीआर तैयार करने की प्लानिंग चल रही है। यहां सोहना रोड के भोंडसी गांव से लेकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन सेक्टर-5 तक मेट्रो संचालन की प्लानिंग है। जिसके तहत इन दोनों रूटों पर 17.9km और 13.6 km लंबा रूट तैयार किया जाएगा-

ग्रुरुग्राम में तौयार होंगे तो नए मेट्रो रूट ( AI Image)

Gurugram: गुरुग्राम में मेट्रो के दो नए रूट के लिए जल्द डीपीआर तैयार किए जाएंगे। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) की 57वीं बोर्ड की बैठक में इन दोनों रूट के लिए डीपीआर तैयार करने की मंजूरी भी दे दी गई। 6 अगस्त को हिरायाणा के मुख्य सचिव टीपीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता की बैठक में इसे तैयार करने की परमीशन दी गई। जिसके बाद आचार संहिता हटने के बाद एचएमआरटीसी की तरफ से डीपीआर तैयार करकी जिम्मेदारी कंपनी को सौंपी जाएगी।
इन जगहों पर चलेगी मेट्रो
एचएमआरटीसी की ग्ररुग्राम सोहना रोड के गांव भोंडसी से लेकर गुरुग्राम के रेलेवे स्टेशन तक और गोल्फ कोर्स एक्टेंशन रोड से लेकर सेक्टर 5 तक मेट्रो चलाने की योजना है। लाइव हिंदुस्तान के रिपोर्ट के मुताबिक भोंडसी लेकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक रूट की लंबाई लगभग 17.9Km रखी जाएगी। यह रूट भोंडसी, सुभाष चौक, राजवी चौक, सोहना चौक से रेलवे स्टेशन तक जाएगी।
End Of Feed