Gurugram: गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत, इस तारीख तक संपत्ति कर जमा करने पर 50% का बंपर छूट

Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम ने डिफाल्‍टर संपत्ति धारकों को बड़ा मौका देने के साथ सख्‍ती की योजना तैयार कर ली है। निगम ने आखिरी मौके के तौर पर बकायादारों को 31 जनवरी तक संपत्तिकर जाम करने पर ब्याज में 50 प्रतिशत तक की छूट दी है। इसके बाद संपत्ति जब्‍त कर निलाम करने की कार्रवाई शुरू होगी।

गुरुग्राम के लोगों को निगम का तोहफा, संपत्ति कर पर 50% की छूट

मुख्य बातें
  • 31 जनवरी तक बकाया कर जमा कराने पर ब्‍याज पर 50 फीसदी छूट
  • फरवरी से बड़े डिफाल्‍टरों पर शुरू करेगी कार्रवाई, जब्‍त होगी संपत्ति
  • करीब आठ हजार बकायदारों पर बकाया है 700 करोड़ का कर

Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम ने संपत्ति धारकों को संपत्तिकर जमा करने का बड़ा मौका देने के साथ बंपर छूट दी है। निगम ने आखिरी मौके के तौर पर बकायादारों को संपत्तिकर जाम करने पर ब्याज में 50 प्रतिशत तक की बंपर छूट दी है। निगम का यह छूट 31 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान संपत्ति धारक 9 फीसदी ब्‍याज के साथ अपना बकाया कर जमा करा सकते हैं। इसके बाद बकायादारों से 18 फीसदी ब्याज के साथ संपत्तिकर वसूल किया जाएगा। निगम ने ऐसे डिफॉल्टरों की पहचान कर सख्ती से निपटने की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

गुरुग्राम निगमायुक्त पीसी मीणा ने इस संबंध में हालही में निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी, जिसमें डिफॉल्टरों के पूरे आंकड़े रखे गए थे। इन आंकड़ों के अनुसार, निगम क्षेत्र के आठ हजार संपत्तिधारकों ने बीते दस साल से संपत्तिकर के तौर पर एक भी रुपये नहीं जमा कराया है। इन सभी बकायादारों पर निगम का करीब 700 करोड़ रुपये संपत्ति कर बकाया है। निगमायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्‍द बकाया गृहकर वसूलने का निर्देश दिया है। जिसके बाद आखिरी मौके के तौर पर निगम ने ब्‍याज में 50 फीसदी छूट देने का फैसला किया।

संबंधित खबरें

सभी जोन के टॉप के 25 डिफाल्‍टरों की लिस्‍ट हो रही तैयार

संबंधित खबरें
End Of Feed