Gurugram: गुरुग्राम में अब निगम नहीं, निजी एजेंसियां करेंगी पेयजल आपूर्ति, होंगे ये बड़े फायदे

Gurugram: गुरुग्राम शहर में पेयजल सप्‍लाई अब नगर निगम की जगह निजी एजेंसियां करेंगी। नगर निगम शहर में पेयजल सप्‍लाई की जिम्‍मेदारी अब निजी हाथों में सौंपेगा। इस योजना के ट्रायल में बजघेड़ा, बाबूपुर और धर्मपुर गांव को शामिल किया गया है। ये निजी एजेंसी पेयजल की लाइनों की ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का कार्य करने के अलावा बूस्टिंग स्टेशन का रखरखाव और ट्यूबवैलों की देखरेख भी करेंगी।

गुरुग्राम की पेयजल सप्‍लाई निजी हाथों में

मुख्य बातें
  • बजघेड़ा, बाबूपुर और धर्मपुर गांव को ट्रायल में किया गया शामिल
  • निजी एजेंसियां करेंगी हर हर समस्‍या का समाधान
  • निगम का मुख्‍य मकसद लोगों को बेहतर पेयजल सप्‍लाई देना


Gurugram: गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में पेयजल सप्‍लाई को लेकर बड़ा फैसला किया है। यहां सीवर सफाई के बाद अब पेयजल सप्‍लाई भी निजी एजेंसियों से करवाया जाएगा। नगर निगम ने इसकी योजना तैयार कर ली है। इस योजना के ट्रायल में निगम तीन गांव की पेयजल आपूर्ति निजी हाथों में सौंपेगा। इसका एस्टीमेट तैयार हो चुका है। जिसके अनुसार इन तीन गांव- बजघेड़ा, बाबूपुर और धर्मपुर में निजी एजेंसी पेयजल की लाइनों की ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का कार्य करने के अलावा बूस्टिंग स्टेशन का रखरखाव और ट्यूबवैलों की देखरेख भी करेंगी। निगम की इस योजना का मुख्य मकसद लोगों को गर्मी के मौसम में भी बेहतर पेयजल सप्‍लाई देना है।

संबंधित खबरें

बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में सीवर की सफाई व रखरखाव कार्य, सामुदायिक भवनों और पार्कों की देखरेख का कार्य भी निजी एजेंसियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की है। अब पेयजल की आपूर्ति व बूस्टिंग स्टेशनों के रखरखाव का कार्य भी निजी एजेंसियों को सौंपा जा रहा है। निगम अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले वार्ड-17 की पेयजल की आपूर्ति और बूस्टिंग स्टेशन की जिम्‍मेदारी निजी हाथों में देकर ट्रायल किया गया था। इसका रिजल्‍ट काफी बेहतर रहा। अब इस ट्रायल के दायरे में इन तीन गांवों को भी जोड़ा जा रहा है। इसको लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर लोगों के लिए यह फायदेमंद रहा तो पूरे शहर की जिम्‍मेदारी एजेंसियों को दे दी जाएगी।

संबंधित खबरें

तय समय में करना होगा लोगों की समस्या का समाधानबता दें कि गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्‍लत बढ़ जाती है। कभी पेयजल सप्‍लाई न होने तो कभी लो प्रेशर और गंदा पेयजल समेत की शिकायतें रहती हैं। निगम द्वारा इन शिकायतों का समाधान करने में काफी समय लग जाता है। नगर निगम के मुख्‍य अभियंता राधे श्‍याम ने बताया कि इन सभी शिकायतों का समाधान अब नगर निगम की बजाय निजी एजेंसियां करेंगी। इन एजेंसियों को निर्धारित समय में समस्‍या का समाधान करना होगा। अगर निजी एजेंसी कोई लापरवाही बरतती है तो इन पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ टेंडर रद्द करने की प्रक्रिया भी की जाएगी। इससे लोगों को पेयजल किल्‍लत से राहत मिलेगी। इन एजेंसियों को एक साल के लिए जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed