Gurugram: गुरुग्राम में भीषण आग, 150 से ज्यादा गैस सिलेंडरों में धमाके, 200 झुग्गियां हुईं राख

Gurugram: सोमवार दोपहर गुरुग्राम शहर गैस सिलेंडर के धमाकों की आवाज से दहल उठा। यहां के सेक्टर-49 में स्थित झुग्गियों में लगी भयानक आग में एक के बाद एक 150 सिलेंडरों में ब्‍लास हुआ। इस दौरान करीब 200 से ज्‍यादा झुग्गियां आग में जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

झुग्गियों में लगी भीषण आग

मुख्य बातें
  • दोपहर करीब 12 बजे झुग्गियों में अलाव से लगी भीषण आग
  • सेक्‍टर-49 में घसौला गांव में स्थित हैं ये सभी झुग्गियां
  • आग में जनहानि नहीं, लेकिन 200 झुग्गियां जलकर राख


Gurugram: कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को गुरुग्राम शहर के सेक्टर-49 में स्थित झुग्गियों में आग ने जमकर कहर बरपाया। इस आग की चपेट में आने से 200 से ज्‍यादा झुग्गियां आग में जलकर खाक हो गई। इस भीषण आग के बीच एक के बाद बलास्‍ट होते गैस सिलेंडर ने लोगों के बीच खौफ पैदा कर दिया। इन धमाकों की आवाज कई किमी दूर तक सुनी जा सकती थी। कहा जा रहा है कि, आग की चपेट में आने से 150 से ज्‍यादा गैस सिलेंडरों में ब्‍लास्‍ट हुआ। आग पर काबू पाने के लिए शहर के सभी दमकल केंद्रों से 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन इस आगे और धुंए के साथ गैस सिलेंडर में होते धमाकों के आगे दमकल कर्मी भी बेबस नजर आए। हालांकि शाम 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि, ये झुग्गियां घसौला गांव में बनी थी।

संबंधित खबरें

गुरुग्राम दमकल विभाग के एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि, झुग्गियों में आग लगने की जानकारी दोपहर करीब 12 बजे मिली थी। इस आग पर काबू पाने के लिए शहर के उद्योग विहार, सेक्टर-37, सेक्टर-29 और भीमनगर दमकल केंद्र से दमकल की 20 गाड़ियों को तुरंत भेजा गया। झुग्गियों में आग बहुत तेजी से फैली और उसके बाद गैस सिलेंडर में एक के बाद एक धमाके होने लगे। आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को समय से बाहर निकाल लिया गया। जिसकी वजह से जनहानि नहीं हुई।

संबंधित खबरें

क्षेत्र में एक हजार से ज्यादा झुग्गियां

संबंधित खबरें
End Of Feed