गुरुग्राम में तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत, निजी कंपनी की साइट पर बना था तालाब
Gurugram: पुलिस ने कहा कि शंकर विहार कॉलोनी निवासी दुर्गेश, अजीत, राहुल, पीयूष, देवा और वरुण आज दोपहर तालाब में नहाने गए थे और डूब गए। पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल, नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और दमकल कर्मियों की टीमों को मौके पर भेजा गया और शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। ऑपरेशन चार घंटे तक चला।
गुरुग्राम में तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत। (सांकेतिक फोटो)
मुख्य बातें
- गुरुग्राम में तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत
- निजी कंपनी की साइट पर बना था तालाब
- गुरुग्राम के सेक्टर-111 की घटना
Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-111 में रविवार को बारिश के पानी से भरे तालाब (Pond) में नहाने के दौरान छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई। आठ से 13 साल के सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस (Police) ने कहा कि शंकर विहार कॉलोनी निवासी दुर्गेश, अजीत, राहुल, पीयूष, देवा और वरुण आज दोपहर तालाब में नहाने गए थे और डूब गए। पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल, नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और दमकल कर्मियों की टीमों को मौके पर भेजा गया और शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। ऑपरेशन चार घंटे तक चला।
गुरुग्राम में तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत
निजी कंपनी की साइट पर बना था तालाब
बताया जा रहा है कि ये तालाब निजी कंपनी की साइट पर बना था। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे दोपहर करीब तीन बजे तालाब में नहाने पहुंचे थे। बच्चों में से एक ने हादसे की जानकारी तालाब में डूबे बच्चों के माता-पिता को दी। मृत बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और लाशों के सामने रो पड़े। तालाब के पास मिले उनके कपड़ों के आधार पर उनकी पहचान की गई है।
गुरुग्राम के जिलाधिकारी निशांत यादव ने बताया कि सभी छह बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही कहा कि अगर कोई अन्य बच्चा लापता है तो हमें सूचित करने के लिए हम स्थानीय क्षेत्र में घोषणाएं कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो हम फिर से तालाब में तलाशी अभियान शुरू करेंगे। इसी तरह की एक घटना अगस्त महीने में हुई थी, जब गुरुग्राम में एक 16 साल का लड़का अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में तालाब में डूब गया था। युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई थी, जो अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में खुद डूब गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited