Gurugram: अब गुरुग्राम में कंझावला जैसा मामला, लग्जरी एसयूवी ने मारी पति-पत्नी को टक्कर, घसीटकर ले गया साथ
Gurugram News: मानेसर क्षेत्र के कासन गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार दंपति को पहले टक्कर मारी और फिर पति को गाड़ी के साथ अपने साथ घसीट ले गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं।
गुरुग्राम में कंझावला जैसी वारदात (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- मानेसर के कासन गांव में देर रात हुआ यह हादसा
- हादसे के बाद आरोपी दौड़ाते रहे अपनी गाड़ी
- 100 मीटर बाद गांव के लोगों ने घेरकर गाड़ी रोका
पुलिस को दी शिकायत में गांव कासन निवासी समीना ने बताया कि वह अपने पति सरदीप के साथ बाइक पर रात करीब 10 बजे बाजार से घर वापस आ रही थी। जब वो दोनों घर के पास पहुंचे, तभी सामने से बिना नंबर की एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई और उसने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बाइक से नीचे गिर गई, जबकि उसके पति गाड़ी के नीचे फंस गए। शिकायत के अनुसार, स्कार्पियो सवार ने घटना के बाद गाड़ी रोकने की जगह भगवाने लगा। वह अपने साथ उसके पति को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
हादसे के समय गाड़ी में बैठे थे तीन से चार युवक
महिला ने बताया कि, हादसे की तेज आवाज सुनकर वहां पर कई लोग आ गए और लोगों ने घेरकर स्कार्पियो को रोक लिया। इसके बाद घायल सरदीप को गाड़ी के नीचे से निकालकर परिजन निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समीना का अस्पताल में अभी भी इलाज रहा है। समीना ने पुलिस को बताया कि, घटना के समय स्कार्पियो को कासन गांव का ही रहने वाला कुलदीप चला रहा था। इस आरोपी के साथ गाड़ी में तीन से चार अन्य युवक भी बैठे थे। सभी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited