Gurugram: मानेसर से द्वारका एक्सप्रेस वे के बीच विकसित होगा एक और हाईवे, कम होगी दूरी

Gurugram: गुरुग्राम में इस साल विकास का पहिया दौड़ने वाला है। जीएमडीए इस शहर में सड़कों का जाल बिछाने जा रहा है। कुछ माह में जहां अतुल कटारिया चौक पर डबल लेन अंडरपास शुरू होने वाला है। वहीं रामपुरा चौक और पटौदी रोड के बीच भी एक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सर्विस सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह सभी कार्य इस साल शुरू किए जाएंगे।

निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे

मुख्य बातें
  • रामपुरा चौक और पटौदी रोड के बीच भी बनेगी नई सड़क
  • द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ होगा सर्विस सड़कों का निर्माण
  • 6 जनवरी को मुख्‍यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में होगा फैसला

Gurugram: गुरुग्राम के लिए नया साल कई डेवलपमेंट लेकर आने वाला है। सबसे बड़ा डेवलपमेंट गुरुग्राम की सड़कों का होगा। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) इस शहर में सड़कों का जाल बिछाने जा रही है। जीएमडीए के कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने इन सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि, शहर के अतुल कटारिया चौक पर जल्‍द ही एक डबल लेन अंडरपास का उद्घाटन किया जाएगा। यह अंडरपास शीतला माता मंदिर की तरफ के आवगमन को जाम फ्री बना देगा। इसके अलावा रामपुरा चौक और पटौदी रोड के बीच भी एक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सर्विस सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह सभी कार्य इस साल शुरू किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

जीएमडीए कार्यकारी अधिकार के अनुसार, इन सड़कों के पूरा होने के बाद शहर के कई इलाके जाम फ्री हो जाएंगे। जीएमडीए अधिकारी के अनुसार इस, साल जीएमडीए पोर्टफोलियो में ऐसी कई परियोजनाएं शामिल हैं जो भविष्य के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाएंगी। इसका शहर के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा साथ ही शहर के विकास को भी नई गति मिलेगी। जीएमडीए अधिकारी के अनुसार, अतुल कटारिया अंडरपास का उद्घाटन होने के बाद यहां लगने वाला जाम खत्‍म हो जाएगा।

संबंधित खबरें

ये परियोजनाएं गुरुग्राम के विकास को देंगी रफ्तार

संबंधित खबरें
End Of Feed