Gurugram Cyber Fraud: सीआईएसएफ ऑफिसर बन फौजी से बड़ी ठगी, ऐसे फंसाया अपने जाल में

Gurugram News: गुरुग्राम में एक शातिर ठग ने सीआईएसएफ ऑफिसर बनकर एक फौजी के साथ 70 हजार की ठगी कर ली। फौजी अपने एक फ्लैट को किराए पर उठाना चाहता था। आरोपी ने फ्लैट को किराए पर लेने के लिए संपर्क किया और फिर पेमेंट देने के बहाने फौजी के अकाउंट से पैसे उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

gurugram cyber fraud

सीआईएसएफ ऑफिसर बन फौजी से साइबर ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शिकायतकर्ता फौजी अपने फ्लैट को उठाना चाहता था किराए पर
  • आरोपी ने खुद को सीआईएसएफ ऑफिसर बताकर जीता विश्‍वास
  • एडवांस में किराया भेजने के नाम पर अकाउंट से निकाल लिए पैसे

Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शातिर ठग ने सीआईएसएफ ऑफिसर बनकर एक फौजी के साथ हजारों की ठगी की है। आरोपी ने यह ठगी पीड़ित फौजी का फ्लैट किराए पर चढ़ाने के नाम पर की। इस संबंध में शिकायत के आधार पर मानेसर साइबर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित फौजी ने बताया कि, वे बॉर्डर पर तैनात हैं और सेक्‍टर-47 में स्थित अपने फ्लैट को किराए पर चढ़ाना चाहते थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि, फ्लैट को किराए पर उठाने के लिए उन्‍होंने ऑनलाइन एक विज्ञापन दिया था। एक दिन बाद ही एक व्‍यक्ति का उसके पास फोन आया और उसने खुद को सीआईएसएफ का अधिकारी बताते हुए कहा कि, वह अभी अहमदाबाद में तैनात है और उसका ट्रांसफर दिल्‍ली में हो गया है। वह वहां पर अपने परिवार के लिए किराए पर फ्लैट लेना चाह रहा है। दोनों के बीच बातचीत के बाद फ्लैट का 25 हजार रुपये प्रतिमाह किराया तय हो गया।

पांच रुपये मंगाकर निकाल लिए 70 हजार रुपयेशिकायतकर्ता ने बताया कि, मैंने उसे तीन माह का किराया एडवांस में देने को कहा था। आरोपी ने एडवांस किराया भेजने के लिए उसे अपना यूपीआई भेजा और कहा कि, इस पर पांच रुपये भेज दो, जिसके बाद मैं आपके अकाउंट में पेमेंट कर दूंगा। पीड़ित के अनुसार, उसने जैसे ही पांच रुपये भेजे उसके खाते से पैसे निकलने लगे। तीन बार में उसके अकाउंट से आरोपी ने 70 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे कटने के बाद दोबारा आरोपी के पास फोन करने पर वह फोन उठाकर गालियां देने लगा। घटना के बाद पीड़ित फौजी ने मानेसर साइबर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया। साइबर पुलिस के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिस नंबर पर से पीड़ित को फोन किया गया था, उसकी लोकेशन राजस्‍थान मिली है। आरोपी को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited