Gurugram: बीच रास्‍ते युवती को बाइक पर जबरन बैठाने की कोशिश, विरोध पर शराबी ने किया हेलमेट से हमला

Gurugram: गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में एक युवती के अपहरण की कोशिश और मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। नशे में धुत पड़ोसी युवक ने पहले युवती को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने हमला बोल दिया। जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।

Kidnapping in Gurugram

गुरुग्राम में युवती के अपहरण की कोशिश

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आरोपी युवक युवती के पड़ोस में ही रहता है
  • युवती को बचाने आए ऑटो चालक पर भी बोला हमला
  • युवक, युवती और उसकी बहन से पहले भी कर चुका गाली-गलौज

Gurugram: गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में एक युवती के अपहरण की कोशिश और मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। बीती रात नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने पहले सरेराह युवती को जबरदस्‍ती अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की, जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने हेलमेट से युवती पर हमला बोल दिया। यह देख पास में मौजूद एक ऑटो चालक ने युवती को बचाने की कोशिश की तो उस युवक ने ऑटो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। युवती के साथ मारपीट की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इसका फुटेज पुलिस ने जब्‍त कर लिया है।

न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वह ब्यूरी पार्लर में काम करती है। बीती रात करीब 11 बजे काम खत्‍म कर वह अपने कमरे पर आ रही थी। जब वह अपने घर के पास ऑटो से उतरी तो वहां पर पड़ोस में रहने वाला एक युवक मोटरसाइकिल पर आया। युवती का आरोप है कि, यह युवक शराब के नशे में पूरी तरह से धुत था। आरोपी ने युवती को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की, युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हेलमेट से हमला बोल दिया। यह देख पास से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने युवती को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी।

आरोपी पहले भी कर चुका इस तरह की हरकतबताया जा रहा है कि, झगड़े की आवाज सुनकर जब पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए तो वहां पर आरोपी की मां भी पहुंची और वह उसे अपने साथ ले गई। घटना के बाद युवती को उसकी मकान मालकिन ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, आरोपी लंबे समय से उसके पीछे पड़ा है। वह पहले भी उसके व उसकी बहन के साथ गाली-गलौज कर चुका है। जिसकी वजह से उसका पूरा परिवार डर कर रह रहा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। गुरुग्राम पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के परिवार से पूछताछ की जा रही है, जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited