Gurugram: नए साल से नई व्यवस्था, अब हर महीने आएगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं को होगा बड़ा फायदा
Gurugram: गुरुग्राम के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया साल में नई सौगात लेकर आ रहा है। आने वाली 1 जनवरी 2023 से बिजली उपभोक्ताओं को हर दूसरे माह बिजली बिल भेजने की जगह हर माह बिल भेजा जाएगा। इस नई व्यवस्था को अभी राज्य के पांच जिलों में शुरू किया जा रहा है। जिसमें गुरुग्राम भी शामिल है। इससे गुरुग्राम के करीब दो लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
गुरुग्राम में अब हर उपभोक्ताओं को मिलेगा बिजली बिल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- एक जनवरी से बिजली उपभोक्ताओं को हर माह मिलेगा बिल
- योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को देना होगा सिक्योरिटी राशी
- इस योजना से गुरुग्राम जिले के करीब 2.3 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा
Gurugram: गुरुग्राम के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया साल नई सौगात लेकर आ रहा है। नए साल से आपका बिजली बिल लगभग आधा हो जाएगा। क्योंकि सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाली 1 जनवरी 2023 से बिजली का बिल दो नहीं, बल्कि हर माह भेजा जाएगा। इस नए व्यवस्था को शुरू करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के पांच जिलों का चुनाव किया गया है। इसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला और करनाल शामिल है। इन सभी जिलों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। बाकि के जिलों में अभी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इन जिलों में सफलता मिलने के बाद राज्य के बाकि जिलों में भी यह योजना लागू हो जाएगा।
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, आगामी साल से इन जिलों में उपभोक्ताओं को हर माह बिजली का बिल भेजा जाएगा। बिजली बिल दो महीने की बजाय हर माह आने से उपभोक्ताओं को बिल में यूनिट खर्च स्लैब के हिसाब से बड़ी राहत मिल सकेगी। इसके अलावा बिजली बिलों में सरचार्ज माफी योजना को भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा यूनिट स्लैब में लाभबता दें कि, लंबे समय से मांग उठ रही थी कि, बिजली बिल एक महीने के हिसाब से भेजा जाए। जिसे सरकार ने अब मान लिया है। हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को पहले सिक्योरिटी के तौर पर 10 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। जिसके बाद उन्हें हर माह बिजली बिल मिल सकेगा। इसका उपभोक्ताओं को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, हर माह बिल जमा करने पर उनका यूनिट खर्च स्लैब कम रहेगा और उन्हें कम दर पर बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। मान लीजिए कि, कोई उपभोक्ता हर माह 200 यूनिट बिजली खर्च कर रहा है, इसे जब दो माह बाद बिल मिलता था तो उसे 400 यूनिट के स्लैब के अनुसार, शुल्क जमा करना पड़ता था, लेकिन अब यही उपभोक्ता हर माह 200 यूनिट स्लैब के हिसाब से बिल जमा करेगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल-1 द्वारा जारी किए गए आंकड़ों अनुसार, गुरुग्राम जिला में घरेलू बिजली कनेक्शनों की संख्या 2 लाख 1 हजार 488 है, जिसमें 98 हजार 80 ग्रामीण व 1 लाख 3 हजार 408 अर्बन क्षेत्र के बिजली कनेक्शन शामिल हैं। इन सभी उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी।
पहली श्रेणीयूनिट दर
0 से 50 2 रुपये
51 से100 2.50 रुपये
दूसरी श्रेणी में0 से 150 2.75 रुपये
151 से 250 5.25 रुपये
251 से 500 6.30 रुपये
501 से 800 7.10 रुपये
नोट-दर प्रति यूनिट के हिसाब से
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited