Gurugram News: ट्विन टावर की तरह ध्वस्त होंगे चिंटल सोसाइटी के टावर, एक-एक कर होंगे जमींदोज

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित चिनटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी में असुरक्षित टावरों को भी ट्विन टावर की तरह ध्वस्त किया जाएगा। पांच असुरक्षित टावरों को गिराने की तैयार हो चुकी है।

चिंटल सोसाइटी

गुरुग्राम: सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी में असुरक्षित टावरों को (नोएडा ट्विन टावर) की तरह ध्वस्त किया जाएगा। वहीं, बेसमेंट में रखे फायर सेफ्टी उपकरण ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने अनुमति दे दी है। हालांकि, इन टावरों में अभी 15 परिवार रह रहें, जो बिल्डर के दिए गए ऑफर से नाखुश हैं। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने करीब 15 दिन पहले सोसाइटी का दौरा कर असुरक्षित टावरों की बैरिकेडिंग करने को कहा था। बिल्डर की तरफ से कहा गया था कि असुरक्षित टावरों के बेसमेंट में फायर सर्विसेज के उपकरण रखे हुए हैं। उपकरणों को शिफ्ट किया जाना है, इसके लिए बिल्डर ने फायर विभाग से अनुमति मांगी थी, जो विभाग से दे दी गई है।

असुरक्षित टावरों की बैरिकेडिंगबेसमेंट में रखे उपकरणों और पंप आदि सामान को शिफ्ट किया जाएगा। असुरक्षित टावरों की बैरिकेडिंग प्रक्रिया प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद शुरू होगी। वहीं, टावरों को तोड़ने के लिए भी प्रशासन से मंजूरी मांगी गई है। बता दें कि 10 फरवरी 2022 को डी टावर में हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी थी।

15 परिवारों को बिल्डर का ऑपर नामंजूरकमेटी ने रिपोर्ट नवंबर 2022 में सौंप दी थी। इसमें पांच टावरों को अनसेफ घोषित कर दिया गया था। वहीं, चार टावरों को आईआईटी की टीम ने रहने योग्य घोषित किया था। असुरक्षित घोषित टावरों में अभी एच टावर में करीब 15 परिवार रह रहे हैं, जो बिल्डर के दिए जा रहे सेटलमेंट ऑफर से खुश नहीं हैं, जिस वजह से वह घर खाली करने से इनकार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed