Gurugram News: सेफ नहीं है गुरुग्राम की NBCC ग्रीन व्यू सोसाइटी, गिराए जाएंगे 7 टावर

Gurugram News: गुरुग्राम के एनबीसीसी ग्रीन व्यू सोसाइटी में बनाए गए सात टावर को जल्द गिराया जाएगा। दिल्ली और रूड़की के बाद अब मुंबई आईआईटी ने इस रिहायशी सोसाइटी को रहने के लिहाज से असुरक्षित बताया है।

गिराए जाएंगे गुरुग्राम के ग्रीन व्यू के सात टावर

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर सेक्टर-37डी स्थित NBCC ग्रीन व्यू सोसाइटी में निर्मित सात टावर को गिराया जाएगा। दिल्ली और रूड़की के बाद मुंबई की आईआईटी ने इस रिहायशी सोसाइटी को रहने के लिहाज से असुरक्षित बताया है। एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने इन रिहायशी टावर को गिराने के लिए जिला उपायुक्त से मंजूरी भी मांगी है।एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने एनसीआरडीसी के आदेश के बाद अधिकांश परिवारों को फ्लैट के एवज में जमा राशि को 9 प्रतिशत ब्याज और 10 लाख रुपये हर्जाने के साथ वापस कर दिया है। करीब 40 प्रतिशत लोगों ने फ्लैट को दोबारा तैयार करके देने की मांग रखी है, जिसको लेकर उन्हें अप्रैल माह से 15 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से किराया दिया जा रहा है। फ्लैट मालिकों ने किराया राशि को बढ़ाने की मांग रखी है। अब एनबीसीसी इन टावर को गिराकर दोबारा निर्माण करने की योजना बना रहा है। इस मामले में जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव का कहना है कि इन टावर को तोड़ने के लिए आवेदन मिला है। डीटीपीई को इसका अध्ययन करने के लिए भेजा है।

2009 में ग्रीन व्यू सोसाइटी को किया गया था विकसित

बता दें कि एनबीसीसी ने साल 2009 में इस सोसाइटी को 18.31 एकड़ में विकसित करने के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से लाइसेंस लिया था। साल 2018 में 784 फ्लैट बना लिए थे। इसके बाद करीब 270 परिवारों को फ्लैट का कब्जा दे दिया था। लोगों के रहने के दौरान इस टावर में कभी बालकनी तो कभी दीवारों से प्लास्टर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। साल 2021 में आईआईटी दिल्ली और स रूड़की ने जांच के बाद इस टावर को रहने के लिहाज से असुरक्षित घोषित कर दिया था। अब दिल्ली और रूड़की के बाद मुंबई आईआईटी ने भी इस रिहायशी सोसाइटी को रहने के लिहाज से असुरक्षित बताया है।

End Of Feed