Gurugram में चंडीगढ़ की तर्ज पर बनाया जाएगा 'No Honk जोन', एक्सीडेंट पर लगेगी लगाम

Gurugram News: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अब गुरुग्राम में भी चंडीगढ़ की तरह नो हांक जोन बनाया जाएगा। इस योजना पर गुरुग्राम प्रशासन इसी माह सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में चर्चा करेगा। अगले साल जनवरी से यह योजना कुछ सड़कों पर लागू हो जाएगा। जिसके बाद हॉर्न बजाने पर वाहन चालक का एक हजार रुपये का चालान किया जाएगा।

गुरुग्राम में अब हॉर्न बजाने पर देना होगा जुर्माना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जनवरी माह से कुछ सड़कों से शुरू होगा नो हांक जोन का ट्रायल
  • ट्रायल पूरा होने के बाद यह सभी प्रमुख सड़कों पर होगा लागू
  • नो हांक जोन में हॉर्न बजाने पर लोगों पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

Gurugram News: साइबर सिटी में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब चंडीगढ़ की तर्ज पर यहां भी नो हांक जोन बनाया जाएगा। इस योजना पर गुरुग्राम प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। योजना का प्रारूप इस माह होने वाली सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में तैयार किया जाएगा। वहीं, नए साल के साथ ही इस योजना का असर जमीनी स्तर पर दिखने लगेगा। अधिकारियों के अनुसार, योजना के तहत सबसे पहले शहर की किसी एक प्रमुख सड़क का चयन किया जाएगा। वहां पर योजना का ट्रायल कर इसे धीरे-धीरे शहर की सभी सड़कों पर लागू कर दिया जाएगा। योजना लागू होने पर अनावश्यक तरीके से हॉर्न बजाने पर वाहन चालक का एक हजार रुपये का चालान किया जाएगा।

इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हाल ही में गुरुग्राम डीसी ने जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें बताया गया कि, गुरुग्राम के अंदर हर साल हजारों सड़क हादसों की वजह से औसतन 400 से लोगों की मौत हो रही है। वर्ष 2022 में अब तक 360 लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है। इन हादसों में अनावश्यक हॉर्न बजाना भी एक बड़ा कारण है। अचानक हॉर्न बजाने से लोग घबरा जाते हैं। खासकर पैदल, साइकिल और बाइक पर चलाने वाले लोग डर कर या तो गलत दिशा में भागने लगते हैं या गिर जाते हैं, जिससे सड़क हादसा होता है।

लोगों को जागरूक करने के साथ होगी सख्‍ती

End Of Feed