Gurugram News: सुरक्षा‍कर्मियों पर आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने बोला हमला

Gurugram News: गुरुग्राम में देर रात सुरक्षाकर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है। कार से आए करीब आधा दर्जन युवकों ने हमला कर तीन सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस विवाद के कारणों का पता लगा रही है। अभी सभी आरोपी फरार हैं।

प्लाजा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर बदमाशों ने बोला हमला।

मुख्य बातें
  1. देर रात करीब एक बजे युवकों ने बोला सुरक्षाकर्मियों पर हमला
  2. हमले में तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल, अस्‍पताल में भर्ती
  3. विवाद के कारणों का अभी नहीं चल सका पता, तलाश जारी

Gurugram News: गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। कार से आए करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने पहले सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्ची डाल दी और फिर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायह हो गए। इसमें से एक इनका सुपरवाइजर था। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस हमले के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

संबंधित खबरें

गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले गिरधारी लाल ने बताया कि वह सेक्टर-106 स्थित सुरेश प्लाजा में आठ साल से सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात हैं। बीती रात वह सुरक्षाकर्मी सुगंधसिंह और सुपरवाइजर राजेश के साथ ड्यूटी पर थे। रात एक बजे के लगभग दो गाड़ियों में करीब आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और आंखों में लाल मिर्ची पाउडर फेंक लाठी और डंडे से हमला बोल दिया। पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी ने हाथ में कुल्हाड़ी भी ले रखी थी। जिससे सिक्योरिटी कैबिन को तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

आरोपियों ने दी कुल्‍हाड़ी से काटने की धमकीआरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये सभी आरोपी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों से वहां पर पहुंचे थे। एक आरोपी ने कुल्‍हाड़ी से गला काटने की धमकी भी दी। वारदात के बाद पीड़ित सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। राजेंद्र पार्क थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण ने बताया कि सभी पीड़ितों का अभी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed