Gurugram News: करोड़ों चोरी का आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गिरफ्तार, गुरुग्राम एसटीएफ ने दबोचा

Gurugram News: हरियाणा एसटीएफ ने मोस्‍ट वांटेड और कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। करीब 30 करोड़ रुपये चोरी के इस मास्टरमाइंड को इस साल मई माह में दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। जहां से अब इसे डिपोर्ट किया गया। दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

Vikas Lagarpuria arrested (1)

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विकास लगरपुरिया गिरफ्तार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गैंगस्टर को इस साल मई में दुबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था
  • 30 करोड़ रुपये चोरी के मामले में लंबे समय से था मोस्‍ट वांटेड
  • कुख्‍यात गैंगस्‍टर पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले, 7 साल से था फरार

Gurugram News: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बहुत बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की गुरुग्राम यूनिट ने हरियाणा के मोस्‍ट वांटेड और कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दबोच लिया है। यह गैंगस्‍टर करोड़ों रुपये की चोरी का मास्टरमाइंड है और लंबे समय से हरियाणा एसटीएफ इसकी तलाश में जुटी है। इसके अलावा भी यह आरोपी कई अन्‍य आपराधिक वारदातों में वांटेड था। एसटीएफ टीम ने इस गैंगस्‍टर की गिरफ्तारी दिल्ली एयरपोर्ट के पास से दिखाई है। इस गैंगस्‍टर को इस साल मई माह में दुबई से पकड़ा गया था और वहां से अब डिपोर्ट किया गया है। दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने इसे दबोच लिया। पुलिस की कई टीमें इस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

बता दें कि, चार और पांच अगस्त 2021 की रात खेड़कीदौला थाना इलाके में स्थित एक सोसायटी के दो फ्लैट से करीब 30 करोड़ रुपये चोरी हो गए थे। यह पूरा कैश प्रॉपर्टी का कार्य करने वाली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। करोड़ों रुपये चोरी की इस वारदात का मास्टर माइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया है। पुलिस के अनुसार, इसने ही पूरी प्लानिंग कर अपने गुर्गों को इस सोसायटी में ठहराया था। इन आरोपियों ने मौका मिलते ही चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया।

30 करोड़ की चोरी में अब तक हो चुके 18 गिरफ्तारचोरी के बाद पैसे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात एएसआई विकास के पास पहुंचा दिए गए थे। इस मामले में उस समय गुरुग्राम के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त धीरज सेतिया पर भी पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने के आरोप लगे थे। सेतिया सस्‍पेंड हैं और अभी अग्रिम जमानत पर हैं। 30 करोड़ चोरी के इस मामले में डॉ. सचिद्र जैन नवल, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. अश्विनी सहित कुल 18 लोगों को आरोपित मारकर पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुग्राम पुलिस चोरी की गई 30 करोड़ राशि में से अब तक करीब छह करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है। बाकी के पैसे कहां हैं और इस चोरी में अन्‍य कितने लोग शामिल थे, यह सभी जानकारी गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के पास है। एसटीएफ अब इस गैंगस्‍टर से पूछताछ कर चोरी के इस पूरे मामले का खुलासा करने की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है कि, पूछताछ के बाद इस चोरी में शामिल कई और बड़े नाम से भी पर्दा हट सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited