Gurugram: गुरुग्राम को मिलेगी बड़ी सौगात, इस जगह पर बनेगा 97 एकड़ में झील, सीएम से मिली मंजूरी
Gurugram: जीएमडीए नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगती 97 एकड़ जमीन पर झील बनाकर इसे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रहा है। जीएमडीए द्वारा यह कवायद यहां के करीब ढाई हजार एकड़ जलमग्न कृषि भूमि को बचाने के लिए की जा रही है। इस झील को गुरुग्राम के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट के रूप विकसित किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल से इस योजना को मंजूरी मिल गई है।
जीएमडीए की बैठक करते सीएम मनोहर लाल
- नजफगढ़ ड्रेन के पास बनेगी यह बड़ी झील
- ड्रेन के ओवरफ्लो होने से डूब जाती है ढाई एकड़ जमीन
- यहां पर टूरिस्ट कर सकेंगे विदेशी पक्षियों का दीदार
Gurugram: हरियाणा सरकार से गुरुग्राम को बहुत बड़ी सौगात मिली है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर में नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगती 97 एकड़ जमीन पर झील बनाकर इसे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करेगा। जीएमडीए द्वारा यह कवायद यहां के करीब ढाई हजार एकड़ जलमग्न कृषि भूमि को बचाने के लिए की जा रही है। इस झील के बनने से यह जगह जहां गुरुग्राम में नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप विकसित होगी, वहीं आसपास गांव वालों की जमीन भी बचेगी। अधिकारियों का दावा है कि, इस झील को विदेशी पक्षियों को ध्यान में रखकर डेवलप किया जाएगा। इस योजना को सीएम मनोहर लाल ने इस सप्ताह हुए जीएमडीए की वार्षिक बैठक में मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि, बारिश के दिनों में नजफगढ़ ड्रेन ओवरफ्लो हो जाता है। जिसकी वजह से गांव धर्मपुर, खेडकी माजरा और मोकलवास समेत अन्य इलाके की करीब ढाई हजार एकड़ कृषि भूमि पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है। इसकी वजह से करोड़ों रुपये की फसल भी बरबाद होती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव के लोग कई बार राज्य सरकार से अपील कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया था। हालांकि अब मुख्यमंत्री ने यहां पर 97 एकड़ में बड़ी झील बनाकर ओवरफ्लो होकर आने वाले पानी को स्टोर करने और इस जगह को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित करने की मंजूरी दे दी है।
संबंधित खबरें
झील पर विकसित होंगी कई सुविधाएंजीएमडीए अधिकारियों के अनुसार, ड्रेन के पास ही 97 एकड़ जमीन पर झील बनाई जाएगी। जिससे बरसाती पानी को यहां पर स्टोर किया जाए। इससे जहां हजारों एकड़ जमीन को जलमग्न होने से बचाया जा सकेगा, वहीं इसे गुरुग्राम के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट के रूप में भी विकसित किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, हर साल सर्दी का मौसम शुरू होते ही इस जगह पर विदेशी पक्षी आना शुरू हो जाते हैं। यह पक्षी करीब चार माह तक यहां पर अपना डेरा जमाते हैं। इन्हें देखने के लिए यहां पर टूरिस्ट आते रहते हैं। अब यहां पर झील बन जाने से लोगों को और भी कई सुविधाएं मिल सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, अगले एक दो माह में पूरी योजना तैयार कर बजट की मंजूरी ले ली जाएगी। जिसके बाद झील का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस झील को 4 से 5 मीटर गहरा बनाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा पानी को स्टोर किया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mumbai Fire News: मुंबई के सिल्वर थिएटर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
राजस्थान के झुंझुनूं में ACB की कार्रवाई, दो लाख घूस लेते हुए अधिकारी गिरफ्तार
Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, 9 डिग्री तक लुढ़का पारा
Delhi NCR में सर्दी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited