Gurugram: इस रूट की तीन ट्रेंने मंगलवार को रहेंगी रद्द, 6 ट्रेनें चलेंगी देरी से, यह है कारण

Gurugram: रेवाड़ी-गुरुग्राम और दिल्‍ली के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को इस रूट पर चलने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल रहेंगी। इसके अलावा 6 ट्रेंने अपने तय समय से देरी के साथ चलेंगी। पालम-बिजवासन के पास रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

गुरुग्राम से होकर चलने वाली तीन ट्रेंन कैंसिल

मुख्य बातें
  • पालम-बिजवासन के पास रेलवे लाइन पर होगा निर्माण कार्य
  • रेवाड़ी-गुरुग्राम और दिल्‍ली के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन रहेंगी कैंसिल
  • लंबी दूरी की 6 ट्रेनों को रास्‍ते में अतिरिक्‍त ठहराव देकर चलाया जाएगा

Gurugram: राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम होकर रेवाड़ी की तरफ जाने वाली तीन पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को पूरी तरह रद्द रहेंगी। इसके अलावा लंबी दूरी की 6 ट्रेन अपने गंतव्य के लिए देरी से चलेंगी। इस संबंध में उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि, पालम-बिजवासन के पास रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य किया जाना है। जिसकी वजह से मंगलवार को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते श्री-गंगानगर-गुरुग्राम- मेरठ एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन श्री-गंगानगर से दिल्ली के बीच नहीं चलेगी। इसके अलावा गुरुग्राम से हिसार की तरफ जाने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती है।

संबंधित खबरें

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी देते हुए बताया कि, 04434 रेवाड़ी-दिल्ली, गाड़ी संख्या 04433 दिल्ली-रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 04989 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर पूरी तरह से कैंसिल रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14030 आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14029 को बठिंडा तक ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन गुरुग्राम की तरफ नहीं आएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04435 को नई दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी के बीच आंशिक से कैंसिल किया गया है। पैसेंजर ट्रेनों के कैसिंल होने से सबसे ज्‍यादा परेशानी गुरुग्राम और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले डेली यात्रियों को होगी।

संबंधित खबरें

ये 6 ट्रेनें चलेंगी अतिरिक्‍त ठहराव के साथ उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, लंबी दूरी तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर ट्रेन को सियालदाह से आगे की तरफ 2 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज ट्रेंन को गुरुग्राम रेलवे स्‍टेशन के पास 1 घंटे 45 मिनट तक रोक कर देरी से चलाया जाएगा। इसी तरह, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19337 को इंदौर से 2 घंटे 10 मिनट की देरी से दिल्‍ली के लिए रवाना किया जाएगा। इसके अलावा, जम्मूतवी-बाड़मेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14662 को जम्मूतवी से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी। वहीं, हिसार-गुरुग्राम-दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 043522 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी। भुज-बरेली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14322 को रेवाड़ी-गुरुग्राम के बीच 45 मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed