Gurugram: गुरुग्राम में दो दिन जमकर पड़ेगी ठंड और धुंध, कोहरे में मनाना पड़ेगा न्यू ईयर का जश्न

Gurugram: गुरुग्राम का तापमान पिछले एक सप्ताह से नीचे जा रहा है। कड़ाके की ठंड और शीत लहर से अभी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने गुरुग्राम में शीत लहर और पाले का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम में 27 और 28 दिसंबर को शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने का अंदेशा है। लोगों को नए साल का जश्‍न भी ठिठुरन के साथ मनाना होगा।

गुरुग्राम में दिन के समय छाई धुंध

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम में शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने का येलो अलर्ट
  • गुरुग्राम के लोगों को अगले दो दिन तक झेलनी होगी कड़ाके की ठंड
  • 29 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ बनने का अंदेशा

Gurugram: हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार नीचे जा रहा है। बढ़ती ठंड अब अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है। कड़ाके की ठंड और शीत लहर से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रहा है। हरियाणा के अन्‍य जिलों के साथ गुरुग्राम के लोगों को भी अगले दो दिनों तक भारी ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा। गुरुग्राम में 27 और 28 दिसंबर को शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने का अंदेशा है। साथ ही मौसम विभाग ने दो दिन घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा गुरुग्राम में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने, 29 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ बनने का अंदेशा जताया है। इसका असर गुरुग्राम के तापमान पर भी नजर आएगा। मौसम विभाग के पूर्वनुमानों को मानें तो गुरुग्राम के लोगों को इस बार कड़ाके की ठंड में नए साल का जश्‍न मनाना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

गुरुग्राम में सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। दोपहर में कुछ घंटे धूप खिलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी जरूरी हुई, लेकिन शाम होते ही फिर से ठिठुरन शुरू हो गई। सोमवार को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 11.7 डिग्री और न्‍यूतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में भी चल रही शीतलहर के कारण लोग कांपते नजर आए। मौसम विभाग ने गुरुग्राम के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी कर बुजुर्ग और बच्चों को बच कर रहने की सलाह दी है।

संबंधित खबरें

यह रहेगा आगे का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुग्राम में 27 और 28 दिसंबर को भी इस तरह की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्‍यूनतम 8 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ बनने से पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसके बाद पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाओं से साल के अंतिम दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। गुरुग्राम में ठंड साल के अंतिम दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ नए रिकॉर्ड बना सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed