Gurugram News: गुरुग्राम में अंगीठी के धुएं ने ले ली युवक की जान, युवती की हालत गंभीर

Gurugram News: गुरुग्राम में अंगीठी से निकलने वाले जहरीले धुंए ने फिर से एक व्‍यक्ति की जान ले ली। वहीं एक युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों एक कोठी में घरेलू सहायक थे। कमरे में अंगीठी जलाकर दोनों सो रहे थे। इस दौरान दम घुटने से युवक की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

अंगीठी ने ले ली एक की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • युवक और युवती एक कोठी में थे घरेलू सहायक
  • दोनों अंगीठी जलाकर बंद कमरे में एक साथ सो रहे थे
  • करीब 15 दिन पहले भी अंगीठी ने ली थी दो की जान

Gurugram News: गुरुग्राम में अंगीठी से मौत का बड़ा मामला सामने आया है। शहर के डीएलएफ फेज सी ब्लाक स्थित एक कोठी के सर्वेंट रूम में घर का घरेलू सहायक मृत पाया गया, वहीं मृतक के बगल में ही कोठी की घरेलू सहायिका भी बेहोश मिली। पुलिस की शुरुआती जांच में कमरे के अंदर एक अंगीठी मिली। जिसके कारण माना जा रहा है कि, अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस ने ही युवक की जान ली। इस घटना की जानकारी मकान मालिक द्वारा दोपहर दो बजे पुलिस को दी गई। जिसके बाद डीएलएफ फेज तीन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश महिला को पास के एक निजी अस्‍पताल पहुंचाया।
संबंधित खबरें
पुलिस के अनुसार, दोनों की उम्र करीब 30 से 32 साल है। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। डीएलएफ थाना पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, गमले को अंगीठी बनाकर बंद कमरे से रखा गया था। इस कमरे में हवा के आने-जाने के लिए कहीं से भी व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसकी वजह से धुएं के साथ निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण युवक की जहां मौत हो गई, वहीं महिला बेहोश मिली। हालांकि पुलिस इस मामले की दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार महिला के होश में आने या मृतक की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल सकेगा।
संबंधित खबरें

कुछ दिन पहले ही नौकरी पर रखी गई थी महिला

संबंधित खबरें
End Of Feed