Gurugram: गुरुग्राम में नए साल के जश्न पर प्रशासन का पहरा, कोरोना गाइडलाइन के बाद ही मिलेगी अनुमति

Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में इस बार नए साल का जश्न पुलिस के पहरे में होगा। कोरोना अलर्ट के कारण पुलिस ने न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कार्यक्रम आयोजन से पहले अनुमति लेना अनिर्वाय कर दिया है। पुलिस द्वारा एक निर्धारित फार्म के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले लोगों से आवेदन मांगे गए हैं।

कार्यक्रम आयोजकों को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम में कार्यक्रम आयोजन से पहले लेनी होगी अनुमति
  • नियमों की अवहेलना करने पर होगी पुलिस की सख्‍त कार्रवाई
  • हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए हुआ विशेष पुलिस टीमों का गठन

Gurugram News: दुनिया में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण का असर साइबर सिटी के नए साल के जश्न पर पड़ने लगा है। कोरोना अलर्ट के कारण इस बार के न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन पर पुलिस का पहरा लग सकता है। शहर में कार्यक्रमों के सुरक्षित आयोजनों के लिए पुलिस अपने स्तर पर सुरक्षा तैयारी करने में जुटी है। इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने एक आदेश जारी कर कहा है कि, नए साल पर किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से पहले पुलिस की अनुमति लेनी पड़ेगी। इसके लिए एक निर्धारित फार्म के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले लोगों से आवेदन मांगे गए हैं।

इन कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले को पहले स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर बताना होगा कि, उनके पास कार्यक्रम आयोजन के लिए कितनी जगह है और उस पार्टी में कितने लोग शामिल होने वाले हैं। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, नए साल के जश्न की अनुमति लोगों को तभी दी जाएगी, जब वे कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी शर्तों को पूरा करेंगे। इन आयोजनों पर पुलिस की नजरें रहेंगी, अगर कोई नियम उल्‍लंघन करता है तो उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम में इन जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन

End Of Feed