Gurugram News: तीन बदमाशों ने ज्वेलर को गोली मार लूटा, भीड़ ने एक को दबोच जमकर पीटा

Gurugram: न्यू पालम विहार इलाके में बीती रात एक ज्‍वेलर्स से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। दुकान बंद कर पैदल ही अपने घर जा रहे ज्‍वेलर को तीन बदमाशों ने घेर कर गन प्‍वाइंट पर गहनों और पैसे भरा बैग छीन लिया। ज्‍वेलर ने जब इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी। लूट कर भाग रहे तीनों बदमाशों में से एक को भीड़ ने पकड़ लिया।

गुरुग्राम में ज्‍वेलर को गोली मार लाखों की लूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • निहाल कॉलोनी में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने की लूट
  • पीड़ित ज्‍वेलर रात को दुकान बंद कर पैदल ही जा रहे थे अपने घर
  • लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ज्‍वेलर को मारी गोली, हालत गंभीर

Gurugram: साइबर सिटी के न्यू पालम विहार इलाके में मंगलवार देर रात लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां के निहाल कॉलोनी की एक गली में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ज्‍वेलर को घेर गहनों से भरे बैग को छीनने लगे। ज्‍वेलर ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ज्‍वेलर को गोली मार दी। गोली ज्वेलर के कंधे में लगी है। इसके बाद दो बदमाश ज्वेलर से बैग लेकर फरार हो गए। वहीं, तीसरे बदमाश को भीड़ ने दबोच लिया और जमकर पीटा। बाद में इस आरोपी को पुलिस अपने साथ ले गई। ज्वेलर को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्वेलर से लूटे गए बैग में लाखों रुपये कीमत की ज्वेलरी और नकदी बताई जा रही है। बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार, निहाल कॉलोनी के रहने वाले जॉनी सोनी मार्केट गली नंबर छह में श्री बालाजी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। मंगलवार रात को वो दुकान बंद कर पास ही स्थित अपने घर पैदल आ रहे थे। गली में पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उन्‍हें घेर कर पिस्‍टल तान दी। बदमाशों ने ज्‍वेलर्स से जब बैग छीनने की कोशिश की तो उन्‍होंने इसका विरोध किया। इस पर एक बदमाशा ने गोली चला दी। गोली सीधे ज्वेलर जॉनी के कंधे पर लगी और वे गिर गए। शोर और गोली की आवाज सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बाइक छोड़कर भागे दो बदमाश, एक को दबोचा

End Of Feed