Gurugram: अभी तक नहीं बनवाया परिवार पहचान पत्र तो आपके लिए सुनहरा मौका, नगर निगम इन जगहों पर लगा रहा कैंप
Gurugram: परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए नगर निगम कल यानी शनिवार से दो दिन का विशेष शिविर लगाने जा रहा है। यह शिविर नगर निगम में वार्ड के अनुसार, कई जगहों पर लगाया जाएगा। इस संबंध में जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नगर निगम के चारों जोनों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
अधिकारियों के साथ बैठक करते गुरुग्राम डीसी
- नगर निगम क्षेत्र में वार्ड के अनुसार लगाए जाएंगे शिविर
- शनिवार और रविवार को दो दिन तक लगेंगे ये शिविर
- परिवार पहचान पत्र से जुड़ी सभी समस्याओं का होगा समाधान
बैठक में डीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान और नए पहचान पत्र बनवाने के लिए ये शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर निगम क्षेत्र में वार्ड वाईज विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। इन शिविर में परिवार पहचान पत्र से जुड़ी सूचनाओं को सही करवाने, नागरिकों तथा परिवारों के डाटा को कैप्चर करने, सत्यापन, प्रमाण पत्र अपलोड करने और पीपीपी डेटा में अन्य सुधार किए जाएंगे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव भी मौजूद रहे।
नगर निगम यहां लगाएगा शिविर
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बाल भारती पब्ल्कि स्कूल लक्ष्मण विहार, देव कम्यूनिकेशन खेडकी दौला, अमर पब्लिक स्कूल लक्ष्मण विहार फेज-1, कौशिक सीएससी सैंटर फिरोजगांधी कॉलोनी, वाल्मिकी चौपाल बसई, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-9, डीएवी स्कूल खांडसा रोड़, द्रोण पब्लिक स्कूल देवीलाल नगर, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-4, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-10ए, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय 4-8 मरलाख राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलताबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरत नगर फेज-1, राजकीय उच्च विद्यालय धनवापुर, राजकीय उच्च विद्यालय नरसिंहपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4, राजकीय उच्च विद्यालय भीमगढ़ खेड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजेन्द्रा पार्क, धनकोट व खेडकी दौला, सामुदायिक केन्द्र ज्योति पार्क, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कादीपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई, मनोहर नगर धर्मशाला में कैंप लगेंगे।
इसके अलावा, हरीजन चौपाल फिरोजगांधी कॉलोनी, आवर लेडी फातिमा स्कूल न्यू कॉलोनी, सामुदायिक केन्द्र देवीलाल नगर व एसडी स्कूल खांडसा रोड़, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल अशोक विहार, डीपीएस पालम विहार, राजकीय उच्च विद्यालय मोलाहेड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सराय अलावर्दी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-15 पार्ट-1, चौधरी बख्तावर सिंह सामुदायिक भवन झाड़सा, जिला मलेरिया कार्यालय जैकबपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-5, बजघेड़ा व कार्टरपुरी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-14, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल, भीम नगर, डूंडाहेड़ा, ग्रीन डेल्स पब्लिक स्कूल राजीव नगर, नेशनल स्कूल पटेल नगर, बीडीपीओ ऑफिस सिविल लाइंस में भी कैंप लगेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited