Gurugram News: अदालत परिसर में ही भिड़े हत्‍या आरोपी, मचा हड़कंप, चार पर मामला दर्ज

Gurugram: जिला अदालत में पेशी पर आए दो पक्षों के बीच कोर्ट परिसर में ही मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। इस झगड़े में बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। दोनों पक्षों पर हत्‍या और हत्‍या का प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुरुग्राम के जिला कोर्ट के अंदर दो पक्षों में मारपीट

मुख्य बातें
  • पुलिस ने दोनों पक्षों के चार आरोपियों को कोर्ट के अंदर से ही दबोचा
  • दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश, एक ही समय पर कोर्ट पहुंचे थे सभी आरोपी
  • बचाव करने आए पुलिसकर्मियों से भी इन आरोपियों ने की मारपीट

Gurugram: गुरुग्राम की जिला अदालत में कड़ी सुरक्षा में आरोपियों बंदियों के बीच मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। कोर्ट में पेशी के लिए आए हत्‍या और हत्या के प्रयास के आरोपी दो गुटों ने कोर्ट परिसर के अंदर ही झगड़ा शुरू होगा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी बीच-बचाव की कोशिश ही करते रह गए और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। कोर्ट के अंदर ही मारपीट होती देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आरोप है कि, इस झगड़े में बीच बचाव करने के लिए जब कोर्ट का सिक्योरिटी स्टाफ पहुंचा तो इन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। हालांकि कुछ ही देर में घटना स्‍थल पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और आरोपियों को काबू कर मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट परिसर में मारपीट और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

शिवाजी नगर थाना पुलिस के अनुसार, हत्या के एक मामले में आरोपित कुणाल और महेंद्र इस समय जमानत पर जेल से बाहर आए हुए हैं। इन दोनों के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश की अदालत में पेशी थी। वहीं हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत पर चल रहे अंकित और विक्रम की भी एक एडीजे कोर्ट में पेश थी। सभी आरोपी कोर्ट नंबर एक के पास मिले और फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। जिसकी वजह से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। झगड़े की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो इन आरोपियों ने इनके साथ भी मारपीट की।

संबंधित खबरें

हत्‍या के मामले में धमकी देने से शुरू हुआ विवाद

संबंधित खबरें
End Of Feed