Gurugram: कोहरे के साथ एक्टिव हुए टायर चोर, एक के बाद एक 15 कारों को ईंटों पर खड़ी कर ले गए पहिए

Gurugram: भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ गुरुग्राम में शातिर टायर चोर भी सक्रिय हो गए हैं। बीती रात शहर के कई इलाकों में चोरों ने धावा बोलकर करीब 15 वाहनों के पहिये चोरी कर ले गए। सबसे ज्‍यादा चोरी न्‍यू पालम विहार इलाके में हुई। इस समय ठंड के कारण रात्रि में पुलिस गश्‍त कम हो गई है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

Terror of thieves in Gurugram

गुरुग्राम में कारों के पहिये चोरी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • चोरों ने न्‍यू पाहम विहार इलाके में चार वाहनों के खोले पहिये
  • सेक्‍टर 25, 11 और ओल्‍ड गुरुग्राम के इलाकों में भी वारदात
  • शातिर चोर अपने साथ लेकर आते हें ईंट और पत्‍थर

Gurugram: भीषण ठंड और घना कोहरा जहां आम लोगों के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी कर रहा है, वहीं चोरों के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। इस मौसम का फायदा उठाकर शातिर चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गुरुग्राम में इस समय सबसे ज्‍यादा टायर चोर सक्रिय हैं। बीती रात चोरों ने एक साथ कई जगहों पर धावा बोलकर करीब 15 वाहनों के टायर चोरी कर ले गए। सिर्फ बजघेड़ा थाना क्षेत्र के न्यू पालम विहार कॉलोनी में ही चोर चार कारों के पहिये खोलकर उन्हें ईंट के सहारे छोड़ गए। वहीं, सेक्टर 23, सेक्‍टर 11 समेत शहर के दूसरे इलाकों में भी इसी तरह टायर चोरी का मामला सामने आया है। लगातार हो रही इन वारदातों के कारण अब गुरुग्राम पुलिस भी परेशान नजर आ रही है।

बता दें कि बीते 10 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड में पुलिस कर्मी भी रात्रि गश्त करने तथा नाका लगाने से बच रहे हैं। इसका फायदा शातिर चोर उठा रहे हैं। न्‍यू पालल विहार के रहने वाले सौरभ कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि रात में वह अपनी कार मारुति एस प्रेसो कार को घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह जब डयूटी पर जाने के लिए घर से बाहर निकले तो कार ईंटों के सहारे खड़ी मिली। इसके सभी पहिये को खोल कर चोरी कर लिया गया था। इसके अलावा इनकी पड़ोसी अर्चना की मारुति बलेनो कार के भी सभी पहिये गायब मिले।

इन जगहों पर भी कार के टायर चोरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये शातिर चोर अपने वाहन में ही ईंट और पत्थर रखकर लाते हैं और पहिये को खोलकर उसके कार के नीचे लगा देते हैं। इसी तरह की दो शिकायत पालम विहार के ब्लाक में भी दर्ज की गई है। यहां पर चोर सियाज तथा स्विफ्ट कार के पहिये खोल ले गए। बताया जा रहा है कि, यहां पर तीन अन्य कार के भी पहिये खोल लिए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर 23 में दो कार, सेक्‍टर 11 में 3 कार, ओल्‍ड गुरुग्राम में 2 और रेलवे स्‍टेशन के पास एक कार का पहिये खोलने की शिकायत दर्ज हुई है। शहर के अंदर ऐसा तब हो रहा है जब गुरुग्राम पुलिस रात के समय कई जगह नाके लगाने का दावा कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited