Gurugram: पांच लाख की एक बोतल शराब, आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

Gurugram: गुरुग्राम में एक महिला को ऑनलाइन शराब ऑर्डर करना बहुत महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने महिला को अपने झांसे में लेकर उसके अकाउंट से सात बार में करीब पांच लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन शराब मंगाते समय महिला से लाखों की साइबर ठगी। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. महिला ने घर आए मेहमानों के लिए मंगाई थी शराब
  2. ठगों ने ओटीपी भेज बैंक अकाउंट से निकाले लाखों
  3. साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Gurugram: अपने कई ऐसी महंगी शराब के बारे में सुन रखा होगा, जिनकी कीमत हजारों से लेकर लाखों तक में होती है। गुरुग्राम में भी एक महिला को एक बोतल शराब करीब पांच लाख रुपये में पड़ी। इस महिला ने किसी महगें ब्रांड की शराब नहीं खरीदी थी, दरअसल यह ऑनलाइन शराब खरीदते समय ठगी का शिकार हो गई। महिला ने गूगल से एक वाइन शॉप का नंबर लेकर एक बोतल शराब का ऑर्डर किया था, इस दौरान शातिर ठगों ने महिला को झांसे में लेकर बैंक अकाउंट से 4,84,862 रुपये निकाल लिए। इस संबंध में महिला की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

पुलिस को दी शिकायत में ठगी का शिकार महिला ने बताया कि, घर पर कुछ मेहमान आए थे, जिनके लिए गुरुग्राम के एक फेमस वाइन शॉप से घर पर शराब मंगवाने के लिए उन्‍होंने गूगल से फोन नंबर निकाला। उस नंबर पर जब संपर्क किया तो फोन रिसीव करने वाले ने खुद को उसी शॉप का मैनेजर बता कर शराब का ऑर्डर ले लिया। आरोपी ने उससे शराब की कीमत का 10 फीसदी एडवांस पेमेंट करने को कहा।

संबंधित खबरें

आरोपी ने ऐसे दिया ठगी को अंजाम

संबंधित खबरें
End Of Feed