Gurugram Development: गुरुग्राम में 10 हजार एकड़ में बनेगा विश्‍व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क, दिखेंगे टाइगर से लेकर तेंदुआ तक

Gurugram Development: गुरुग्राम एनसीआर और हरियाणा का सबसे बड़ा पर्यटन स्‍थल बनने जा रहा है। यहां अरावली की पहाड़ियों में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्‍व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पार्क को बनाने के लिए जमीन की निशानदेही पूरी हो गई है। कुछ माह में ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

Aravalli Hills

अरावली की पहाड़ियां

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गुरुग्राम से नूंह तक फैला होगा यह सफारी पार्क
  • इसी साल शुरू होगा पार्क को विकसित करने का कार्य
  • यहां पर देखने को मिलेंगे कई देसी और विदेशी जानवर

Gurugram Development: गुरुग्राम को एनसीआर और हरियाणा के सबसे बड़े पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में राज्‍य सरकार तेजी से प्रयास कर रही है। यहां अरावली की पहाड़ियों में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्‍व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क को बनाने के लिए जमीन की निशानदेही पूरी हो गई है। यह सफारी पार्क गुरुग्राम से लेकर नूंह जिले तक फैला होगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) पंकज गोयल के अनुसार, दोनों जिलों में निशानदेही का कार्य पूरा हो चुका है। इस पार्क में गुरुग्राम जिले की छह हजार एकड़ भूमि और नूंह की चार हजार एकड़ भूमि आएगी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) पंकज गोयल ने कहा कि, दुनिया में इतनी बड़ी सफारी कहीं पर नहीं है। इस सफारी पार्क का निर्माण एक दो माह में शुरू कर दिया जाएगा, हालांकि इतने बड़े पार्क के निर्माण में समय लगेगा। सभी तैयारी तेजी से की जा रही है। इसके विकसित होने के बाद पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। सफारी पार्क स्थापित होने पर इस क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही आसपास के गांवों में ग्रामीणों को होम स्टे पॉलिसी के तहत भी लाभ मिलेगा।

सफारी में देखने को मिलेगा बहुत कुछ

वन अधिकारियों के अनुसार यह सफारी पार्क कई मामलों में बेहद खास रहेगा। यहां पर एक बड़ा हर्पेटेरियम, बिग कैट्स के चार जोन, एवियरी/बर्ड पार्क, विदेशी पशु पक्षियों के लिए अलग जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स और टूरिज्म जोन के अलावा बॉटनिकल गार्डन डेजर्ट सफारी भी यहां देखने को मिलेगी। यहां आने वाले पर्यटक नाइट स्‍टे भी कर सकेंगे। यहां पर टाइगर और तेंदुआ जैसे बिग कैट्स के अलावा सभी बड़े जानवर देखने को मिलेंगे।

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण देगा तकनीकी सहायता

इस सफारी पार्क को डेवलप करने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण पहले ही सर्वे कर अपनी रिपोर्ट केंद्र और हरियाणा सरकार को सौंप चुका है। इस पार्क की स्थापना की तकनीकी सहायता भी प्रा‍धिकरण ही देगा। बता दें, अरावली पर्वत श्रृंखला पहले से ही सैकड़ों प्रजाति के पक्षियों, जंगली जानवरों और तितलियों का घर है। वन विभाग द्वारा यहां पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, अरावली रेंज में पक्षियों की 180 प्रजातियां, स्तनधारियों की 15 प्रजातियां, तितलियों की 57 प्रजातियां और जलीय जानवरों और सरीसृपों की 29 प्रजातियां रहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited