Gurugram Development: गुरुग्राम में 10 हजार एकड़ में बनेगा विश्‍व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क, दिखेंगे टाइगर से लेकर तेंदुआ तक

Gurugram Development: गुरुग्राम एनसीआर और हरियाणा का सबसे बड़ा पर्यटन स्‍थल बनने जा रहा है। यहां अरावली की पहाड़ियों में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्‍व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पार्क को बनाने के लिए जमीन की निशानदेही पूरी हो गई है। कुछ माह में ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

अरावली की पहाड़ियां

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम से नूंह तक फैला होगा यह सफारी पार्क
  • इसी साल शुरू होगा पार्क को विकसित करने का कार्य
  • यहां पर देखने को मिलेंगे कई देसी और विदेशी जानवर

Gurugram Development: गुरुग्राम को एनसीआर और हरियाणा के सबसे बड़े पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में राज्‍य सरकार तेजी से प्रयास कर रही है। यहां अरावली की पहाड़ियों में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्‍व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क को बनाने के लिए जमीन की निशानदेही पूरी हो गई है। यह सफारी पार्क गुरुग्राम से लेकर नूंह जिले तक फैला होगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) पंकज गोयल के अनुसार, दोनों जिलों में निशानदेही का कार्य पूरा हो चुका है। इस पार्क में गुरुग्राम जिले की छह हजार एकड़ भूमि और नूंह की चार हजार एकड़ भूमि आएगी।

संबंधित खबरें

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) पंकज गोयल ने कहा कि, दुनिया में इतनी बड़ी सफारी कहीं पर नहीं है। इस सफारी पार्क का निर्माण एक दो माह में शुरू कर दिया जाएगा, हालांकि इतने बड़े पार्क के निर्माण में समय लगेगा। सभी तैयारी तेजी से की जा रही है। इसके विकसित होने के बाद पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। सफारी पार्क स्थापित होने पर इस क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही आसपास के गांवों में ग्रामीणों को होम स्टे पॉलिसी के तहत भी लाभ मिलेगा।

संबंधित खबरें

सफारी में देखने को मिलेगा बहुत कुछ

संबंधित खबरें
End Of Feed