Gurugram: अब सरकारी अस्पताल में जन्म के साथ मिलेगा प्रमाणपत्र, स्वस्थ विभाग ने दी सौगात

Birth Certificate: गुरुग्राम के सरकारी अस्पतालों में अब जन्म लेने वाले बच्चों को 24 घंटे के अंदर ही जन्म प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके साथ ही अस्पताल में शाम को भी ओपीडी लगाने का प्रयास भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जा रहा है। बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अब परिजनों को अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक फरवरी 2023 से यह काम नियमित तौर पर शुरू होगा।

अब जन्म के साथ ही मिलेगा प्रमाणपत्र (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम में अब जन्म के साथ ही मिलेगा प्रमाणपत्र
  • सरकारी अस्पताल में जन्मे बच्चों को 24 घंटे में मिलेगा प्रमाणपत्र
  • बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अब परिजनों को नहीं काटने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर


Birth Certificate: हरियाणा के गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में नई पहल शुरू की गई है। अब यहां जिला नागरिक अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को 24 घंटे के अंदर जन्म प्रमाणपत्र मिलेगा। यानि कि डिलीवरी के बाद उसी दिन ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र) दिया जाएगा। इस दिशा में अस्पताल ने कार्य करना शुरू कर दिया है। हाल ही में अस्पताल में जिन बच्चों का जन्म हुआ है, ट्रायल के तौर पर उन्हें एक दिन में ही बर्थ सर्टिफिकेट बनाकर भी दिए गए हैं। एक फरवरी 2023 से यह आदेश लागू हो जाएगा।

संबंधित खबरें

इसके साथ ही जिला अस्पताल में शाम को भी ओपीडी लगाने की कोशिश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जनहित में यह सौगात जनता को दी गई।

संबंधित खबरें

सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने दिए निर्देशआपको बता दें कि सरकारी और निजी अस्पतालों में जन्म होने वाले बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर लेट-लतीफी होती रही है। इस कारण बच्चे के अभिभावकों भी भागदौड़ करनी पड़ती है। साथ ही स्टाफ को भी काफी माथापच्ची करनी होती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया गया कि डिलीवरी वाले दिन ही नवजात का जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दिए जाए। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed