गुरुग्राम की अपनी मेट्रो, हीरो होंडा चौक से बसई की ओर जाएगी Metro; टूटेंगे अवैध निर्माण

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जीएमआरएल ने बसई फ्लाईओवर के पास मौजूद अतिक्रमण हटाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को पत्र लिखकर जमीन को खाली कराने का आग्रह किया है।

metro

फाइल फोटो।

गुरुग्राम में ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना को गति देने के लिए जीएमआरएल ने बसई फ्लाईओवर के पास अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। जीएमआरएल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को पत्र लिखकर जमीन को खाली कराने का आग्रह किया है। ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना के तहत बसई में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए फ्लाईओवर के पास से अतिक्रमण हटाना जरूरी है।

जीएमआरएल के अधिकारियों का कहना है कि यदि मेट्रो स्टेशन भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की तरफ बनता है तो अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ा जा सकता है। फिलहाल अधिकारियों को यह जानकारी नहीं दी गई है कि मेट्रो स्टेशन गांव बसई की तरफ बनाया जाएगा या भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की तरफ। यदि भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की तरफ मेट्रो स्टेशन का निर्माण होता है तो अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही जीएमआरएल ने एचएसवीपी के प्रशासक और संपदा अधिकारी एक को पत्र लिखकर बसई फ्लाईओवर के आसपास जमीन को अतिशीघ्र अतिक्रमणमुक्त करवाने का आग्रह किया है।

सेक्टर 4 और 9 के तीन मकान आ रहे बीच में

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के निर्माण में सेक्टर-चार और नौ के तीन मकान आ रहे हैं। इन मकान मालिकों से बातचीत कर जमीन को लिया जाएगा। इन मकान मालिकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मकान के बदले में जमीन देने का आग्रह किया है।

27 स्टेशनों का होना है निर्माण

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 27 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है। 28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट पर 5452 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जीएमआरएल ने मेट्रो स्टेशन और रूट के निर्माण को लेकर विस्तृत आकार सलाहकार नियुक्त कर दिया है। मेट्रो स्टेशन और रूट की जांच को लेकर सलाहकार नियुक्त करने के तहत टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।

बसई फ्लाईओवर निर्माण में तोड़े गए थे मकान

बता दें कि बसई फ्लाईओवर निर्माण के लिए साल 2019 में आ रहे भवानी एन्क्लेव के 21 मकानों को तोड़ने के नोटिस जारी हुए थे। फरवरी, 2020 में पांच मकानों को मलबे में मिला दिया था। पांच मकानों को आधा तोड़ दिया था। इसके बाद बसई गाव में मुख्य बरसाती नाले के निर्माण के लिए 11 मकानों को आधा तोड़ा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited